हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HPBOSE 10th result 2019 ) द्वारा आज दोपहर 12 बजे तक दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा बोर्ड ने पिछले हफ्ते ही 12वीं परीक्षा का रिजल्ट निकाला है. इस साल दसवीं कक्षा में करीब एक लाख 12 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से कुल 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल हुई थीं. इस साल 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था. दसवीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा कर चेक कर सकते हैं.
पिछले साल 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 68 हज़ार 946 छात्र ही इस परीक्षा में पास हो पाए थे. जबकि 15 हजार 241 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई थी. बीते साल दसवीं का परिणाम भी 63.39 रहा था. इस बार छात्रों को पिछले साल से ज्यादा अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
दसवीं कक्षा उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत है और साथ ही पास होने के लिए भी उन्हें 33 प्रतिशत का कुल प्रतिशत भी प्राप्त करना अनिवार्य है.
कैसे करें रिजल्ट चेक
HP BOSE की आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाएं.
फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद छात्र या छात्रा का नाम और रोल नंबर दर्ज करें
फिर 'सर्च रिजल्ट ’ पर क्लिक करें
अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखे
फिर रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाले
Share your comments