आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले का है और खाद न मिलने की वजह से किसानों ने गुस्से में आकर कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो एनडीटीवी के पत्रकार के द्वारा शेयर किया गया है.
वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि जिस व्यक्ति को खंभे से बांधा गया है वो फोन पर किसी से अपनी स्थिति को साझा कर रहा है. एनडीटीवी के मुताबिक, खाद का कालाबाजारी से किसानों ने परेशान होकर यह कदम उठया है.
देश में अभी खरीफ की फसल का सीजन चल रहा है. ऐसे में खाद की जरुरत किसानों को बड़े पैमाने पर होती है.
ये भी पढ़ें: धान के पौधों का चित्र बनाकर बेटे ने दी अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि, यहां देखिए तस्वीरें
खाद की कालाबाज़ारी से तंग आकर मोतिहारी में कृषि सलाहकार को किसानों ने खंभे से बांध दिया @ndtvindia pic.twitter.com/UMfOKrug79
— manish (@manishndtv) August 29, 2022
वायरल वीडियो पर लोगों के कई प्रकार के कमेंट देखने को मिल रहे हैं, अभी तक इस वीडियो पर 34 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो लिखा है कि- यह बिहार का रोज का मामला है और किसानों को खाद न मिलने पर उनका गुस्सा जायज है.
Share your comments