1. Home
  2. ख़बरें

UPSC NDA Result 2022: यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा और नौसेना अकादमी परीक्षा परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (1), 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है.

डॉ. अलका जैन
UPSC NDA Result 2022
UPSC NDA Result 2022

NDA एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में एडमिशन लेने के लिए होती है. यह परीक्षा वर्ष में दो बार होती है. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू. यह देश में सबसे अधिक मांग वाली रक्षा प्रवेश परीक्षा है जहां पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

UPSC NDA 1 और NDA 2 में अंतर

UPSC NDA 1 और 2 परीक्षाओं में कोई अंतर नहीं है. एनडीए 1 परीक्षा जनवरी बैच में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. वहीं जुलाई बैच में दाखिले के लिए एनडीए 2 की परीक्षा आयोजित की जाती है.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (1), 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. 

कब हुई थी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को किया गया था, यह ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई एक परीक्षा थी.एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश के लिए 149वें पाठ्यक्रम के लिए और दो जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले 111वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए आयोजित की गई थी. UPSC ने इस परीक्षा परिणाम के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए रोल नंबरों की सूची जारी की है. खास बात यह है इस रिजल्ट के लिए क्रेडिंशियल नहीं चाहिए होता है, कोई भी पीडीएफ डाउनलोड कर इसे आसानी से देख सकता है.

कहाँ और कैसे देखें परिणाम 

सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत "राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2022" पर क्लिक करें.

  • यूपीएससी एनडीए परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • यहां अपना रोल नंबर सर्च कर देखें रिजल्ट.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ये भी पढ़ें: Anna University Admission 2022: अन्ना विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए जारी हुआ शेड्यूल, पढ़ें क्या है खास

परिणाम घोषणा के बाद क्या 

सफल उम्मीदवारों को लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को चयन केंद्र और एस एस बी साक्षात्कार की तारीखें आवंटित की जाएंगी, तब  उन्हें पंजीकृत ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा. 

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा. अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह (15) दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट भी आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. 

यूपीएससी एनडीए 2023 

यूपीएससी ने 5 मई को एनडीए -(1 )और (2) 2023 परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी है. यूपीएससी कैलेंडर 2023 के अनुसार, एनडीए (1) 2023 परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. एनडीए - 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 21 दिसंबर, 2022 को खुलेगा. एनडीए-  3 सितंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा. एनडीए 2 /2023 के लिए आवेदन फॉर्म 17 मई, 2023 से शुरू होगा.

English Summary: UPSC NDA Result 2022: UPSC National Defense and Naval Academy Exam Result Declared, Check From This Link Published on: 10 May 2022, 06:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am डॉ. अलका जैन . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News