अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी (Government Job) की तालाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है. आपके लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का एक सुनहरा मौका आया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के पशुपालन विभाग (Uttar Pradesh Public Service Commission Animal Husbandry Department) में बंपर भर्ती निकाली गई हैं. जी हां, विभाग पशु चिकित्साधिकारी के 215 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए आयोग की तरफ से स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इसके मद्देनजर आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा योजना भी जारी कर दी है. अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को एक बार अवश्य पढ़ लें.
अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू (Candidates will be interviewed)
आपको बता दें कि पशु चिकित्साधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा (Screening Test) के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस इंटरव्यू में मिलने वाले अंकों के आधार पर ही अंतिम चयन होगा.
ये खबर भी पढ़ें: UPSSSC में निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
स्क्रीनिंग परीक्षा से जुड़ी अहम बातें (Important things related to the screening test)
परीक्षा योजना के अनुसार पशु चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा (Screening Test) की अवधि 2 घंटे की तय की गई है. वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 300 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा. इसके साथ ही 120 सवालों में 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे. वहीं, 80 प्रश्न पशु चिकित्सा विज्ञान से संबधित रहेंगे. फिलहाल, स्क्रीनिंग परीक्षा (Screening Test) की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
इसके अलावा पशु चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. अगर आपको इस संबंध अधिक जानकारी चाहिए, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments