सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation limited) ने कई पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गई हैं. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts)- 102 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Posts): अकाउंट क्लर्क (Account Clerk)
नौकरी का स्थान (Job location) - उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh)
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम.की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन (Selection) लिखित परीक्षा (Written Exam)और साक्षात्कार (Interview)के आधार पर तय किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
-
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती तिथि - 6 अक्टूबर, 2020
-
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तिथि - 27 अक्टूबर,2020
-
चालान के माध्यम से फीस पेमेंट करने की आखिरी तिथि- 29 अक्टूबर, 2020
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट http://upenergy.in/uppcl/ पर जाएं और दिए गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें. आवेदन पूरा हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आने वाली चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.
Share your comments