1. Home
  2. ख़बरें

Nano Urea: नैनो यूरिया के साथ सेल्फ़ी लें और पाएं ₹2500, डॉक्यूमेंट्री दिला सकती है ₹20000

देर न करें! जल्द से जल्द इस मौक़े का फ़ायदा उठाकर कैश प्राइज़ जीतें…

मोहम्मद समीर
सेल्फ़ी लें और पाएं ₹2500
सेल्फ़ी लें और पाएं ₹2500

अगर आप भी बढ़िया पैदावार के लिए अपने खेत में नैनो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की तरफ़ से आपके लिए बड़ी अपडेट आई है. इसके तहत जो किसान नैनो यूरिया (Nano Urea) के साथ सेल्फ़ी लेकर अपलोड करेगा उसे 500 से लेकर 2500 रूपये तक का नक़द ईनाम दिया जाएगा. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट MyGov.in के ज़रिये ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.

ट्वीट में लिखा गया है कि,“एक सेल्फ़ी के साथ ईको-फ़्रेंडली नैनो यूरिया को प्रमोट करें और 2500 रुपये तक जीतें”.

ऐसे करें अप्लाई, इतना मिलेगा ईनाम

इस कॉम्पिटिशन में 14 फ़रवरी तक हिस्सा लिया जा सकता है. इसके बाद विजेताओं के नाम घोषित होंगे. अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.mygov.in पर जाना होगा. इसके बाद कोई भी किसान या आम नागरिक साइट पर लॉग इन करके गाइडलाइन्स के मुताबिक़ अपनी सेल्फ़ी अपलोड कर सकता है. प्रतिभागी अपने राज्य का नाम लिखना न भूलें.

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा

द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 1500 रुपये नकद

तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1000 रुपये नक़द

इनके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा.

डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन भी है

सेल्फ़ी के साथ डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन भी है. इस प्रतियोगिता के तहत आपको नैनो यूरिया की उपयोगिता पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाकर www.mygov.in साइट पर अपलोड करनी होगी. इस प्रतियोगिता के तहत फ़र्स्ट प्राइज़ 20000 रुपये, सेकेंड 10000 रुपये और थर्ड प्राइज़ 5000 रुपये कैश है. दोनों प्रतियोगिताओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए static.mygov.in पर विज़िट कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ेंः इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ और सावधानियां

नैनो यूरिया को जानें

नैनो यूरिया फ़सल में नाइट्रोजन की आवश्यकता को पूरा करता है. इसके कण बेहद नैनो या सूक्ष्म आकार के होते हैं. कण साइज़ 20-50 नैनो मीटर होता है. यह यूरिया, दानेदार यूरिया की अपेक्षा अधिक असरदार व लागत में कम होता है. ख़ास बात यह है कि सामान्य यूरिया की पूरी शक्ति के बराबर शक्ति नैनो यूरिया की 500 एमएल की बोतल में मिल जाती है. नैनो यूरिया, सामान्य यूरिया की खपत लगभग 50% तक कम कर सकता है.

 

English Summary: upload a selfie with nano urea and get a chance to win cash Published on: 13 February 2023, 06:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News