1. Home
  2. ख़बरें

UPI लेन-देन अब होगा सिर्फ 15 सेकंड में, जानिए कब से लागू होगा नया नियम

Faster Payments: आजकल लोगों ने डिजिटल लेनदेन करना ज्यादा शुरू कर दिया है. कैश पेमेंट से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट का अधिक यूज़ कर रहे हैं. इस दिशा में भारत एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है. आगे पढ़ें..

KJ Staff
UPI Payments
अब नहीं लगेगी देर! सिर्फ 15 सेकंड में होगा आपका UPI पेमेंट (सांकेतिक तस्वीर)

UPI Update: भारत तेज से डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ा रहा है, जिससे देश के आम नागरिक को कई तरह के काम करने में मदद मिल रही है. जैसे कि जहां पहले लोगों को बिजली बिल, बच्चों की फीस, मोबाइल रिचार्ज और अन्य ऑनलाइन से जुड़े कार्य को करने के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता था. लेकिन जब से डिजिटल इंडिया को लोगों ने अपनाना शुरू किया ये सब काम बेहद आसान हो गए है.

बता दें कि जो लोग यूपीआई पेमेंट करते है. उनके लिए अच्छी खबर है, जिस तरह से पहले ऑनलाइन पेमेंट करने में 30 सेकंड लगते थे. अब यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) में कुछ ही सेकंड लगेंगे. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

पेमेंट होगा 50% तेज

अगर आप अक्सर UPI से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. 16 जून 2025 से UPI पेमेंट सिस्टम पहले से और भी तेज हो जाएगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए निर्देशों के अनुसार अब UPI ट्रांजैक्शन महज 15 सेकंड में पूरा हो जाएगा, जो पहले 30 सेकंड में होता था यानी आपका लेनदेन अब 50% ज्यादा तेज हो होगा.

क्या है एपीआई प्रतिक्रिया समय?

API रिस्पॉन्स टाइम उस अवधि को कहते हैं, जिसमें किसी API को रिक्वेस्ट मिलने से लेकर उसका प्रोसेस पूरा कर रेस्पॉन्स भेजने तक का समय लगता है यानी एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस, सॉफ्टवेयर के बीच संवाद और कनेक्शन स्थापित करने के नियमों का एक सेट होता है. UPI पेमेंट सिस्टम में भी API का उपयोग होता है, जिससे ट्रांजैक्शन तेज़ और सुरक्षित तरीके से पूरे किए जाते हैं.

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपने एक दुकान से 1000 रुपए का सामान खरीदा और ICICI बैंक के iMobile ऐप से पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप दुकानदार का QR कोड स्कैन करते हैं,जो HDFC बैंक से लिंक है. फिर आपकी पेमेंट रिक्वेस्ट ICICI से NPCI को जाएगा. उसके बाद HDFC बैंक जाती है. फिर पेमेंट कन्फर्मेशन HDFC से  NPCI को जाएगा फिर उसके बाद ICICI के पास आता है. पहले यह प्रक्रिया 30 सेकंड में पूरी होती थी, लेकिन अब यह सिर्फ 15 सेकंड में हो होगी.

एनपीसीआई ने पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव

आने वाले सालों में एनपीसीआई,यूपीआई पेमेंट को फास्‍ट बनाना चाहती है. उसका मानना है कि नए बदलाव लोगों की परशानियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं. जैसे कि अभी लोगों को पेमेंट करने के बाद कुछ समय के लिए रुकना पड़ता है. पेमेंट में थोड़ा टाइम लग जाता है, लेकिन एनपीसीआई का ये बदलाव पेमेंट करने में इतनी तेजी लायेगा कि पेमेंट अब 15 सेकंड में होगी. वही NPCI के ये नए प्रयास इसे और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित हो सकते हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो आने वाले दिनों में डिजिटल भुगतान और भी फटाफट और भरोसेमंद बन जाएगा.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: UPI Transactions Faster 15 Seconds Get Money New System Implemented June 16 Published on: 06 May 2025, 10:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News