Whatsapp New Features: पिछले कुछ दिनों से WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नई बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रहा है, जिससे लोगों को Whatsaap चलाना और भी आसान लगने लगा है. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए WhatsApp कई और नए फीचर्स पर काम कर रहा है.
ऐसे में एक खबर आ रही है कि WhatsApp में बहुत जल्द आपको एक और नया अपडेट देखने को मिलेगा, जो लोगों की प्राइवेसी के हिसाब से बेहद अहम है.
आपको बता दें कि इस नए फीचर्स पर अभी बीटा वर्जन की टेस्टिंग जारी है. तो आइए Whatsapp के इस नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे यह आपको मिलेगा?.
Whatsapp का नए फीचर्स (New Features of Whatsapp)
-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp अपने सभी फोन यूजर्स को एक नई सुविधा देने वाला है. इस नए फीचर्स के आ जाने से लोग अपने फोन नंबर को सरलता से छिपा सकते हैं. फिलहाल के लिए यह फीचर्स Android बीटा वर्जन 22.17.23 में देखा जाएगा है.
-
स्पोसिकिक वॉट्सऐप समूह से यूजर्स अपने फोन नंबर को हाइड करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
-
मिली जानकारी से यह पता चला है कि यूजर्स अब किसी भी Whatsapp group में ज्वॉइन करेंगे, तो वह अपनी सुविधा के अनुसार अपने फोन नंबर को जिसे चाहे बस उसे दिखा सकते हैं और बाकी सब से नंबर को छिपा सकते हैं.
-
इस नए फीचर्स के आ जाने के बाद अगर आप जब अपने Whatsapp को बीटा वर्जन से जोड़ते हैं, तो आपको यह फीचर्स अपने फोन में दिखने लगेगा औऱ फिर जो कोई आपका नंबर देखेगा, तो उसे फोन नंबर शेयरिंग का फीचर दिखाई देगा.
फाइनल से पहले कुछ बदलाव बाकी (Few changes left before final)
बताया जा रहा है कि इस फीचर्स को फंक्शनलिटी को WhatsApp Community के लिए एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा. फिलहाल के लिए यह अभी बीटा टेस्टर (Beta tester) के लिए भी नहीं आया है.
यह भी बताया जा रहा है कि इस फीचर्स के फाइनल रिलीज से पहले इसमें आपको और भी कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे आपका WhatsApp और भी खास बन जाएगा.
Share your comments