उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2022 के पदों के लिए परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र (Admit card) जारी कर दिया है.
बता दें कि यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती (UP NHM CHO Recruitment 2022) के लिए 09 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन ली गई थी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस नौकरी के लिए आवेदन किए थे, उनके लिए ये खबर महत्वपूर्ण हैं. तो चलिए परीक्षा की तारीख और कहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है.
ये भी पढ़ें- UP NHM Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्तियां, प्रति माह मिलेगी 35,000 रुपए की सैलरी
UP NHM CHO Recruitment 2022 के लिए कब है एग्जाम?
यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती परीक्षा, 4 और 7 सितंबर 2022 को आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित होगी. ये उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में आयोजित की जा रही है.
आवेदक कहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
जिन उम्मीदवारों ने यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी उम्मीदवार इसी आधिकारिक वेबसाइट को चेक करके ले सकते हैं.
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए तहत 5000 से अधिक रिक्ति पदों को भरा जायेगा.
Share your comments