
KCC Loan Scheme: किसानों को राहत देने और उन्हें समय पर सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को लेकर अपनी कमर कस ली है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैंकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे हर पात्र और जरूरतमंद किसान को 31 जुलाई तक केसीसी योजना/ KCC Scheme के तहत लोन मुहैया कराएं.
राज्य सरकार ने इस योजना को युद्ध स्तर पर लागू करने का फैसला लिया है ताकि कोई भी किसान इसके लाभ से वंचित न रह जाए. बीमा कंपनियों को भी तहसील स्तर पर कार्यालय खोलने के निर्देश दिए गए हैं. आइए योजना से जुड़ी हर एक डिटेल यहां विस्तार से जानते हैं.
सिर्फ 4% ब्याज पर 5 लाख तक का लोन
केसीसी योजना/ KCC Scheme के तहत किसानों को 5 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 4% सालाना ब्याज पर मिलता है. सरकार इसमें 2% ब्याज सब्सिडी और 3% समय पर भुगतान बोनस देती है. यह लोन खेती, कटाई के बाद के खर्च, घरेलू जरूरतों, पशुपालन और खेत की मरम्मत जैसे कार्यों के लिए मिल सकता है.
बैंकों से मांगा KCC लोन का पूरा ब्योरा
एक समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने हर बैंक से केसीसी के तहत जारी किए गए लोन का विवरण मांगा है. जब कई बैंक अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, तो मंत्री ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाई जाए, ताकि हर पात्र किसान योजना से लाभान्वित हो सके.
हर तहसील में बीमा कंपनियों को खोलने होंगे ऑफिस
कृषि मंत्री ने बीमा कंपनियों के कामकाज पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर अब तक बीमा कंपनियों ने ऑफिस नहीं खोले, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. शाही ने आदेश दिया कि हर तहसील में बीमा कंपनियां कार्यालय खोलें और किसानों को समय पर सहायता दें.
Share your comments