1. Home
  2. ख़बरें

No NightShift! कर्मचारियों को लेकर बदले नियम, अब नाईट शिफ्ट में नहीं करवा सकेंगे काम

उत्तरप्रदेश में अब महिला कर्मचारी को उसकी लिखित सहमति के बिना नाइट शिफ्ट करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. अगर महिला खुद से काम करना चाहती है तो वो कर सकती है लेकिन कंपनी को उसका पूरा ख्याल रखना होगा.

देवेश शर्मा
UP goverment new rules for night shift about women
UP goverment new rules for night shift about women

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिला कर्मचारयों को लेकर बड़े बदलाव करने जा रही है. अब कंपनी अपनी मन मर्ज़ी नहीं चला सकती है. सरकार ने तय किया है कि किसी भी महिला कर्मचारी को उसकी लीखित सहमति के बिना सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद काम (नाइट शिफ्ट) करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

लेकिन अगर महिला खुद की मर्ज़ी से कम करती है तो कंपनी को उसकी सुविधाओं का पूरा ख्याल  रखना होगा. इनमें आने और जाने के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा देनी होगी. इसके साथ ही भोजन और सुरक्षा पर खास ध्यान देना जरूरी होगा. सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य के सभी कारखानों में महिला कर्मचारियों के संबंध में कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 66 के अंतर्गत महिलाओं को छूट दी गयी है.

सरकार के द्वारा जारी नियम

महिला कर्मचारी को उसकी लिखित सहमति के बिना सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद काम करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

नाइट शिफ्ट में काम करने की  सहमति  देने के बाद कंपनी को महिला के आने जाने और साथ में खाना और सुरक्षा का ध्यान रखना होगा.

महिलाओं के लिए कंपनियों वर्क प्लेस के पास टॉयलेट, वॉशरूम, चेंजिंग रूम, पानी पीने की सुविधा और लाइट की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें: Women Entrepreneurship 2022: महिलाओं को सशक्त और खुद का रोजगार शुरू करने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन

•यदि कोई महिला कर्मचारी शाम 7 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले काम करने की सहमति नहीं देती है तो कंपनी उसको नौकरी से बर्खास्त नहीं कर सकती है.

नाईट शिफ्ट में किसी अकेली महिला को कंपनी में नहीं बुलाया जा सकता. यानि कि एक साथ तीन से चार महिलाओं को काम पर बुलाना होगा.

कंपनी को हर महीने सरकार के इससे जुड़े विभाग को जानकारी देनी होगी.

English Summary: up goverment anounced new rules for companies about working women Published on: 29 May 2022, 11:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News