1. Home
  2. ख़बरें

UP Budget 2022-23: किसानों को बिजली से लेकर सिंचाई तक पर दी जाएगी मुफ्त सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

UP बजट में किसान वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों की दुर्घटनावश मौत या दिव्यांगता की दशा में 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है

निशा थापा
UP budget for farmers
UP budget for farmers

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की, जिसमें किसानों के हित के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित की गई. जिसमें मुफ्त बिजली (free electricity), सोलर पंपो (solar pump) की स्थापना, लघु सिंचाई (minor irrigation) जैसी योजनाएं शामिल है.

किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं- UP BUDGET 2022

  • किसानों के लिए 42.5 हजार करोड़ रुपये सम्मान निधि की योजना (PM saman nidhi yojana) की घोषणा की.

  • 15 हजार सोलर पंपो (solar pump) की स्थापना कराई जाएगी, जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए डीजल, बिजली के स्थान पर वैकल्पिक ऊर्जा का स्रोत उपलब्ध हो पाएगा.

  • लघु सिंचाई के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि को प्रस्तावित किया .

  • राज्य में किसानों को मुफ्त सिंचाई (free irrigation) की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए 34,307 राजकीय नलकूपों और 252 लघु डाल नहरों का इस्तेमाल किया जाएगा.

  • पहले से दी जा रही प्राइवेट ट्यूबवेल के बिजली के बिल पर 50 प्रतिशत की छूट बरकरार रहेगी.

 

यह भी पढ़े : UP Budget 2022: किसानों को मुफ्त बिजली का तोहफा, महिलाओं को भी दी जाएगी मुफ्त सुविधा

  • दुध उत्पादकों (dairy farm) के लिए नंद बाबा पुरस्कार शुरु किया जाएगा. तो वहीं मथुरा में 3000 लीटर का नया डेयरी प्लांट भी स्थापित होगा.

  • वर्ष 2022-2023 में 60.20 लाख क्विंटल बीजों का वितरण होगा.

  • किसानों की दुर्घटनावश मौत या दिव्यांगता की दशा में 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

  • धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 1960 रुपये प्रति कुंतल और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

 

किसानों के लिए और क्या कुछ कहा -UP BUDGET 2022

  • बजट (up budget 2022-23) पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, यूपी में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 11 लाख से अधिक किसानों से 65 लाख 53 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. जिसका इ-पेमेन्ट के माध्यम से किसानों के खातों में इसका सीधा भुगतान किया जा चुका है.

  • यूपी सरकार (up government) द्वारा 16 मई, 2022 तक गन्ना किसानों 1 लाख 72 हजार 745 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया. इसके पूर्व के 5 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य भुगतान 95.215 करोड़ रूपये से 77.530 करोड़ रूपये अधिक है.

 

यूपी बजट 2022 (up budget 2022) किसानों के लिए तो खास रहा ही, और महिलाओं और युवाओं के लिए भी खास रहा. युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर निकालें तथा महिलाओं के लिए भी लाभकारी योजनाओं को प्रतावित किया गया.

 

English Summary: up-budget-2022-for-framers Published on: 26 May 2022, 06:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News