1. Home
  2. ख़बरें

UP Board Exam-2023: यूपी की परीक्षा में आया बड़ा अपडेट, लागू होगा NSA, नहीं होगी नकल

UP बोर्ड की परीक्षा-2023 को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है. दरअसल, परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जो कुछ इस प्रकार से हैं...

लोकेश निरवाल
UP Board Exam-2023
UP Board Exam-2023

उत्तर प्रदेश में जल्द ही UP बोर्ड की परीक्षा-2023 शुरू होने वाली है. इस संदर्भ में सरकार ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं. ताकि राज्य में छात्र परीक्षा सही तरीके से दे सकें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा 2023 की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (NSA) लगाने का फैसला लिया है.

दरअसल सरकार ने यह फैसला परीक्षा के दौरान होने वाले नकल को रोकने के लिए लिया है. इसी के साथ सरकार ने परीक्षा के समय कई अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए निर्देश

राज्य में परीक्षा के समय नकल को रोकने के लिए सरकार इस बार उन स्कूलों में परीक्षा का आयोजित नहीं करेगी, जिनके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट दी है.

इसके अलावा इस बार के पेपर में डबल लॉक की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इस कार्य के लिए सरकार ने एक अलग से स्ट्रांग रूम तैयार किया है. इन सभी रूम में सीसीटीवी कैमरे मौजूद होंगे.

परीक्षा होने के बाद सभी छात्रों की कॉपियों की रैंडम चेकिंग करवाई जाएगी.

सरकार ने कहा है कि अब परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों को बख्शा नहीं जाएगा. इनके ऊपर सख्त से सख्त कदम उठाया जाएगा.

परीक्षा केंद्र के निरक्षक पर होगी FIR

सरकार के निर्देश के मुताबिक, अगर परीक्षा के समय कोई भी छात्र नकल करते पाया जाता है और उस नकल में शामिल परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक कक्ष निरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. ये ही नहीं इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी होगी.

16 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP), के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2023 अगले महीने यानी फरवरी 16 तारीख से शुरू हो जाएंगे, जो 4 मार्च 2023 तक जारी रहेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में हाई स्कूल की परीक्षा 13 दिनों तक होगी और वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 दिनों तक जारी रहेगी. बता दें कि परीक्षा को लेकर डेट शीट (UP Board Date Sheet 2023)  भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: UP में प्री बोर्ड और प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेट शीट घोषित, दो चरणों में होगी परीक्षा

58 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में होंगे शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल की यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 58 लाख 67 हजार 329 परीक्षार्थियों ने रजिस्टर्ड किया है. जिसमें से हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 458 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 27 लाख 50 हजार 871 परीक्षार्थी हैं. वहीं देखा जाए तो राज्य में सरकार की तरफ से परीक्षा के लिए कुल 8752 परीक्षा केंद्र ही तैयार किए गए हैं.

English Summary: UP Board Exam-2023 Big update in UP exam, NSA will be applicable, no cheating Published on: 22 January 2023, 05:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News