1. Home
  2. ख़बरें

हिमाचल सरकार का घेराव करेगी संयुक्त किसान मंच, सेब की बढ़ी GST दर घटने की मांग

हिमाचल प्रदेश के बागवान सेब पर बढ़ने वाले GST की दर को लेकर सरकार का घेराव करने जा रहे हैं.

रवींद्र यादव
सेब बागवानों का हिमाचल सरकार का घेराव
सेब बागवानों का हिमाचल सरकार का घेराव

Himachal Pradesh: संयुक्त किसान मंच ने आज हिमाचल की सरकार को घेरने का फैसला लिया है. शिमला में सभी सेब बागवान मिलकर इस मुद्दे पर मीटिंग कर रहे हैं. इसमें यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य करने, एपल इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने, सेब की पैकेजिंग सामग्री पर GST कम करने, APMC तथा लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट लागू करने जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है.

आपको बता दें, इससे पहले पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान बागवानों  ने अपनी मांगों को लेकर दो महीने से अधिक समय तक आंदोलन किया था. अब यह सभी बागवान कांग्रेस सरकार पर मांगे पूरी करने को दबाव बनाएंगे. इस घेराव में संयुक्त किसान मंच के बैनर तले एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न किसान-बागवान संगठन के पदाधिकारी लामबद्ध हो रहे हैं.

सेब उत्पादक संघ ठियोग के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने बताया कि APMC एक्ट (हिमाचल प्रदेश कृषि एवं उद्यानिकी उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) एक्ट 2005) लागू नहीं होने से बागवानों को मंडियों में सरेआम लूटा जा रहा है.

39 की उप धारा 19 में एक दिन में पेमेंट का प्रावधान

एपीएमसी एक्ट की धारा 39 की उप धारा 19 में किसानों की उपज बिकने के एक दिन के भीतर पेमेंट किये जाने का प्रावधान है. इस एक्ट के अनुसार, यदि कोई कमीशन एजेंट एक दिन में पेमेंट नहीं करता तो उस सूरत में एपीएमसी कमीशन एजेंट की फसल को जब्त करके उसकी ऑक्शन करा सकती है और उस ऑक्शन में मिलने वाले पैसे का भुगतान किसान को करने का प्रावधान है, पर इसकी सच्चाई यह है कि बागवानों के दो से तीन साल पहले के पेमेंट बकाया हैं.

दोगुनी मजदूरी

एपीएमसी एक्ट में 5 से 8 रुपए की मजदूरी दर तय की गई है, लेकिन प्रदेश की 90 फ़ीसदी मंडियों में तय दरों से ज्यादा मजदूरी काटी जा रही है. कई मंडियों में तो 15 से 30 रुपए भी मजदूरी काटी जा रही है.  इससे बागवानों की गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा लेबर या और तमाम प्रकार के चार्जेस के नाम पर काट लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के बागवान हाशिये पर, कब वापस होगा GST का 10 करोड़?

कटौती के नाम पर लूट

कानून के मुताबिक, जिस अधिकतम रेट पर बोली छूटती है, उसमें कटौती नहीं की जा सकती, लेकिन कुछ मंडियां इसके विपरीत काम कर रही हैं. इनसे 20, 50 और 100 रुपए तक की कटौती की जा रही है. सेब की बोली 1600 में छूटने के बाद बागवानों को कभी 1500, 1550 या फिर 1580 रुपए थमा दिए जाते हैं. इस अवैध कटौती को रोकने में मार्केटिंग बोर्ड और एपीएमसी नाकाम रहा है.

English Summary: United Kisan Manch will besiege the Himachal government, demanding reduction in increased GST rate of apples Published on: 28 February 2023, 11:36 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News