भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की जिला बैठक शनिवार को जाट चैरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी. भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि उक्त बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, वर्तमान सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रभारी को आमंत्रित किया गया है.
जिला मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि उक्त बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, बाड़मेर संगठन प्रभारी तथा पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल उपस्थित रहेंगे. बोथरा ने बताया कि उक्त बैठक में शक्ति केंद्र की रचना, शक्ति केंद्र प्रभारी की रचना, बूथ रचना, ई-बुक निर्माण जानकारी, मंडल प्रशिक्षण वर्ग की योजना, जिला परिषद तथा पंचायत चुनाव की समीक्षा किसान कल्याण चौपाल मंडल समन्वय समिति की बैठक तथा आगामी संगठनात्मक कार्य की योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी.
वहीं गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा था कि कृषि सुधार कानून किसान हित में है, लेकिन सरकार विरोध कर रहे किसान संगठनों से भी आगामी वार्ता के माध्यम से संशोधन के लिए तैयार है. कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के भयंकर संकट के बावजूद कृषि क्षेत्र की विकास दर बहुत प्रोत्साहित करने वाली रही है.
इसीलिए मोदी सरकार भारतीय कृषि को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में काम करने के साथ ही संकट से घिरे कृषि क्षेत्र को सुधारों के जरिये नई ऊंचाई पर पहुंचाने की कोशिश लगातार हो रही है. केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए व्यापक योजना लागू की है, जिसका लक्ष्य 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करना है.
Share your comments