केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर की ग्राम पंचायत नाँद पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित जन आक्रोश यात्रा के तहत रात्रि चौपाल को संबोधित किया.
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के प्रति किए जा रहे खिलवाड़ एवं अत्याचारों की जानकारी साझा की. साथ ही किसान विरोधी कांग्रेस सरकार की किसानों के साथ धोखाधड़ी एवं वादाखिलाफी के तथ्यों को भी साझा किया. भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल, भाजपा नेत्री डॉ प्रियंका चौधरी, चौहटन प्रधान रुपाराम सारण, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू, बाड़मेर विधानसभा के यात्रा प्रभारी भवानी सिंह टापरा, नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता पृथ्वीराज चंडक, दीपक कड़वासरा, पीयूष डोसी, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष विरमाराम मेघवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अकबर खान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि खेताराम जाखड़, नांद के सरपंच प्रतिनिधि राणाराम जाणी, पंचायत समिति सदस्य नारणाराम बैरड़, भाखर सिंह सोनड़ी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह, पताराम लेघा, रामाराम मेघवाल, गेनाराम जानी सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे. मंच संचालन जैसाराम सियोल ने किया.
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 2018 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए जिन हवाई वादों के सहारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गठित हुई थी. उसका एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. खराब कानून व्यवस्था के कारण आमजन का जीना दूभर हो गया है. कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं होने के कारण किसान तथा बेरोजगारी चरम पर होने के कारण युवा वर्ग गहलोत सरकार से खफा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रहित एवं जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के कारण देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. साथ ही पिछले 8 साल में मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों से भारत का पूरी दुनिया में निरंतर गौरव बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों ने PM मोदी को लिखा पत्र- जीएम सरसों को बताया पर्यावरण प्रतिरोधी
मोदी सरकार ने राष्ट्रहित एवं जनहित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी क्रांतिकारी योजनाओं से विकास को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है.
Share your comments