Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना लगातार 7वां बजट पेश किया. इस बजट में सरकार के 2047 तक विकसित भारत बनाने संकल्प पर कई अहम फैसले लिए गए. बता दें कि वित्त मंत्री ने आम बजट 2024 में वर्तमान अनिवार्यता पर जोर देते हुए देश में गरीब महिलाओं, युवा और अन्नदाता (किसान) के कल्याण पर प्राथमिकता दी हैं. लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए, इस बजट में हमने विशेष रूप से रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया है. मुझे 5 साल की अवधि में 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा.
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई)
आम बजट 2024 में किसानों कई बड़ी सौगातें मिली हैं, इन्हीं में से एक पीएम किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है, जिसको लेकर आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 5 राज्यों में जन समर्थन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झींगा मछली ब्रूडस्टॉक के लिए केंद्रीकृत प्रजनन केंद्रो का नेटर्वक स्थापित करने हेतु वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि और रोजगार सृजन में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सहयोग नीति तैयार की जाएगी. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी की सामना न करना पड़े.
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और अनुकूलनीयता🌾
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई): देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/QQjogYTCb3
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 4% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस स्कीम से किसानों को काफी आसानी से लोन मिल जाता है, जिससे किसान ब्याज के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं. इसके अलावा, इस योजना के तहत केसीसी होल्डर वाले किसानों को कई तरह की फैसिलिटी भी दी जाती है, जिसमें मृत्यु या स्थायी विकलांगता होने पर 50,000 तक और अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक का बीमा कवर किया जाता है. किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट, स्मार्ट और डेबिट कार्ड दिया जाता है. इसके अलावा, किसानों को बचत पर ब्याज मिल जाता है और लोन को चुकाने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी भी दी जाती है. किसानों के पास इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल का समय रहता है.
किन्हें मिलता है Kisan Credit Card का फायदा?
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए जमीन के मालिक, बटाईदार और पट्टेदार किसान ही आवेदन कर सकते हैं. इस योजना ते लिए किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होना चाहिए.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
-
किसानों को इस स्कीम का फायदा लेने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाना है.
-
अब आपको किसान होमपेज पर जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
-
अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
-
अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें अपनी सभी जानकारी भरनी है.
-
सही जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
-
इसके बाद कुछ ही दिनों में आपकी डिटेल्स वेरीफाई हो जाती है.
Share your comments