1. Home
  2. ख़बरें

APSC Recruitment: लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसका आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें अनुसंधान सहायक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2020 से पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://apsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

मनीशा शर्मा

लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसका आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें अनुसंधान सहायक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2020 से पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://apsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों के लिए पूरा विवरण

पद का नाम  - अनुसंधान सहायक (परिवर्तन और विकास विभाग के तहत योजना सेवाओं में)

कुल पदों की संख्या -  39 पद

नौकरी का स्थान – असम (Assam)

शैक्षिक योग्यता (Eligibility Criteria)

इस पद के लिए जिन उम्मीदवारों के पास सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, गणित, कृषि अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, सामाजिक नृविज्ञान, सामाजिक कार्य, व्यवसाय प्रशासन, व्यवसाय प्रबंधन, भूगोल, और वाणिज्य के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक डिग्री वाले विषयों में से एक विषय है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनर्स ग्रेजुएट्स को इसके लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

आयु सीमा (Age Limit)

इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 38 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आयु में छूट, सरकार द्वारा दिए नियमों के अनुसार है

कैसे करें आवेदन (How to apply)

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को ज़रूरी दस्तावेजों समेत गुवाहाटी -781022, उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा भेजकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्राप्ति की आखिरी तिथि 27 जनवरी, 2020 रखी गई है.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जनरल श्रेणी (General Category) के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है तो वहीं, SC / ST / OBC के लिए 150 रुपये रखा गया है.

English Summary: under recruitment 2020 assam apply for public service commission recruitment Published on: 02 January 2020, 04:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News