1. Home
  2. ख़बरें

'वन नेशन, वन राशन कार्ड’ के तहत लाभार्थी किसी भी राज्य में प्राप्त कर सकेंगे अपना राशन

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को घोषणा कि 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को 1 जून तक देशभर में लागू किया जाएगा. पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम 1 जून तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को देशभर में लागू करेंगे. इससे पहले 1 जनवरी को पासवान ने कहा था कि यह सुविधा नए साल के पहले दिन देश के 12 राज्यों में शुरू होगी. इस सुविधा के तहत इन राज्यों के सार्वजनिक वितरण के लाभार्थी केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान के अनुसार, उन 12 राज्यों में से किसी में भी अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं.

मनीशा शर्मा

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को घोषणा कि 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को 1 जून तक देशभर में लागू किया जाएगा. पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम 1 जून तक वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को देशभर में लागू करेंगे. इससे पहले 1 जनवरी को पासवान ने कहा था कि यह सुविधा नए साल के पहले दिन देश के 12 राज्यों में शुरू होगी. इस सुविधा के तहत इन राज्यों के सार्वजनिक वितरण के लाभार्थी केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान के अनुसार, उन 12 राज्यों में से किसी में भी अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना को तीन चरणों में लागू किया जाएगा.पहले इसे आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और झारखंड आदि राज्य शामिल किये गये हैं. इसके साथ ही बड़े राज्यों में अभी उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ में भी यह प्रक्रिया जारी है. इस योजना द्वारा देश के किसी भी कोने में रहने के दौरान राशनकार्ड धारक अपने कार्ड से आसानी से राशन ले सकते हैं. हमारे देश में राशन कार्ड के लाभार्थियों की संख्या तकरीबन 81 करोड़ है. जिन्हें हर माह 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल दिया जाता है.

ration card

मीडिया से बात करते हुए, रामविलास ने बताया कि 610 लाख टन अनाज जनवितरण प्रणाली के लिए दिया जाता हैं. जिस पर केंद्र सरकार 1 लाख 78 हजार करोड रूपये की सब्सिडी प्रदान करती है. इसके साथ उन्होने यह भी बताया कि पूरे देश में करीब 3 करोड़ राशन कार्ड जाली निकले है. जिनमें से ज़्यादातर जाली राशन कार्ड बिहार से पाये गए. जिनकी तादाद 44 हजार 404 थी. जिसके बाद सरकार द्वारा इन जाली कार्ड को निरस्त किए जाने पर सरकार को लगभग 3 करोड़ रूपये की बचत हुई.

English Summary: Under 'One Nation, One Ration Card' the beneficiary can take ration in any state Published on: 21 January 2020, 04:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News