1. Home
  2. ख़बरें

Gujarat Election 2022: कॉरपेट बॉम्बिंग यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुजरात में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

अमरेली जिले की सावरकुंडला विधानसभा क्षेत्र में कॉरपेट बॉम्बिंग कार्यक्रम के तहत भाजपा के पक्ष में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया जनसंपर्क

लोकेश निरवाल
कॉरपेट बॉम्बिंग यात्रा
कॉरपेट बॉम्बिंग यात्रा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को अमरेली जिले की सावरकुंडला विधानसभा क्षेत्र में कॉरपेट बॉम्बिंग कार्यक्रम के तहत भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदान का आवाहन किया.

कॉरपेट बॉम्बिंग यात्रा के दौरान अमरेली सांसद नारायण भाई काछडिया, सावरकुंडला विधानसभा प्रभारी विजय भाई भगत, कार्यक्रम के सावरकुंडा प्रभारी दीपक भाई मालानी उपस्थित रहे. इस यात्रा के तहत कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नेसाड़ी, बाढ़ड़ा, कृष्णागढ़, खोडीयाना, थोरड़ी, दोलती, चीख़ली, वीजपड़ी, गाधकड़ा और अंबरड़ी सहित विभिन्न ग्रामीण स्थानों का दौरा कर आमजन से 20 नवंबर को अमरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली में आने का आग्रह किया.

देश और समाज की समस्याओं का समाधान नहीं

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास के मॉडल की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल के दौरान फ्री टेस्ट, वैक्सीन और राशन वितरण का अभियान चलाकर आमजन के जीवन को बचाने का काम किया. विकास कार्यों में तेजी के साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भी रिकॉर्ड कायम किया है.

ये भी पढ़ें: वीडियो में आप नेता मसाज लेते दिखे, भाजपा नेता बोले- जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरा

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस झूठे चुनावी भाषणों के साथ आमजन को गुमराह करने का काम करते हैं. कांग्रेस और आप बहुसंख्यक हिंदू समाज के विश्वास का सम्मान नहीं करते हैं. ये लोग आप देश और समाज की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते. ये देश को सुरक्षित नहीं रख सकते. यहां तक की ये लोग तो राष्ट्र एवं हिंदुत्व के प्रतीकों का भी सम्मान नहीं करते हैं.

English Summary: Under Corporate Bombing Yatra, Union Minister Kailash Chowdhary campaigned in favor of BJP candidates in Gujarat Published on: 20 November 2022, 11:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News