उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UKSSSC के द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जिसका आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2020 निर्धारित की गयी है.
पदों का पूरा विवरण:
नौकरी का स्थान (Job Location) - उत्तराखंड (Uttrakhand)
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts)- 746
ये खबर भी पढ़े: Grahmin Dak Sevak Job 2020:10वीं पास वालों के लिए निकली हजारों पदों पर सरकारी भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
पदों का नाम (Name of Posts)
-
डाटा एंण्ट्री ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक - 431 पद
-
डाटा एंण्ट्री ऑपरेटर/कम-कनिष्ठ सहायक -81 पद
-
कर संग्रहकर्ता - 144 पद
-
अमीन -12 पद
-
सर्वे लेखपाल - 56 पद
-
रिकॉर्ड कीपर - 1 पद
-
पेशकार - 1 पद
-
टेलीफोन ऑपरेटर -4 पद
-
रिशेप्सनिस्ट - 3 पद
-
टेलीफोन ऑपरेटर - 8 पद
क्या होनी चाहिए इसके लिए शैक्षिक योग्यता
-
डाटा एंण्ट्री ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक और डाटा एंण्ट्री ऑपरेटर-कम-कनिष्ठ सहायक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी अच्छे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और इसके साथ ही हिंदी में टाइपिंग (Hindi Typing) की गति 4000 की-डिप्रेशन होनी भी जरूरी है.
-
वहीं अगर अन्य पदों कि बात करें तो उनके लिए 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इन पदों सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कैसे करें इन पदों के लिए आवेदन
-
सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट- https://uksssconline.in/Public/Index.aspx पर जाना होगा.
-
उसके बाद 'Application Portal' पर विजिट करने के बाद ‘न्यू यूजर रजिस्टर हीयर’ के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना हैं.
-
वहां पर उन्हें अपने नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
-
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आसानी से यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर पाएंगे.
-
उसके बाद उम्मीदवारों को स्कैन की हुई अपनी फोटो, सिग्नेचर और बांये हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा.
-
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित 300 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है.
Share your comments