1. Home
  2. ख़बरें

UIDAI Recruitment 2022: आधार कार्यालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जानें क्या है भर्ती की पूरी प्रक्रिया....

निशा थापा
आधार कार्यालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
आधार कार्यालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

आधार कार्ड भारतीयों की पहचान में अहम योगदान देता है, जो कि जरूरी दस्तावेजों में से एक है. अब भारत की आबादी को देखते हुए देश में कई आधार कार्ड सेंटर बनाए गए हैं. हर राज्य में आधार के रीजनल सेंटर बनाए हैं. जिसके लिए समय–समय पर कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ आधार रिजनल सेंटर में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवदेन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 है.

पदों का विवरण (Post details UIDAI Recruitment 2022)

  • निजी सचिव (Private Secretary)-1 पद

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer)- 1 पद

  • लेखाकार (Accountant)- 1 पद

शैक्षणिक योग्यता (UIDAI Recruitment 2022 Educational Qualification)

  • निजी सचिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 5 साल का कार्यानुभव होना जरुरी है, साथ में कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है.

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. साथ ही न्यूनतम 3 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है.

  • लेखाकार के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सरकारी दफ्तर में संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है.

उम्र सीमा (UIDAI Recruitment 2022 age limit)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 56 वर्ष निर्धारित की गई है.

मासिक वेतन (Monthly salary UIDAI Recruitment 2022)

  • निजी सचिव (Private Secretary) के पद पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत वेतन दिया जाएगा.

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer) के पद पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत वेतन दिया जाएगा.

  • लेखाकार (Accountant) के पद पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Police recruitment 2022: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, वेतन 47650 रुपए

कैसे करें आवेदन? (How to Apply UIDAI Recruitment 2022)

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर तक एससीओ 95-98, ग्राउंड और सेकेंड फ्लोर, सेक्टर 17-बी, चंडीगढ़ 160017 के इस पते पर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

English Summary: UIDAI Recruitment 2022: Recruitment for various posts in UIDAI office, know how to apply Published on: 13 November 2022, 03:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News