1. Home
  2. ख़बरें

UIDAI ने दी राशन कार्ड धारकों को बड़ी अपडेट, फ्री राशन लेना हुआ और भी आसान

दिवाली के दिन UIDAI ने राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके चलते फ्री राशन लेने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा...

लोकेश निरवाल
UIDAI ने राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया
UIDAI ने राशन कार्ड धारकों को दिया बड़ा तोहफा

भारत में लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें मुफ्त राशन और सस्ते राशन की योजना चलाती हैं, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी क्रम में अब राशन की इस स्कीम के साथ ही UIDAI ने देश के करोड़ों लोगों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है.

अगर आप भी राशन कार्ड की मदद से फ्री राशन व सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल UIDAI संस्था ने कहा कि, हमने ऐसी फीचर्स को तैयार किया है जिसकी मदद से देश के किसी भी कोने में रहकर राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि UIDAI  ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.

UIDAI की स्कीम के चलते उन लोगों को सबसे अधिक फायदा पहुंचेगा जो अपने घर से दूर किराए पर रहते हैं. जिन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशन की सुविधा नहीं मिल पाती है. लेकिन अब वह लोग भी अपना आधार कार्ड दिखाकर कहीं भी सरकारी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं.

UIDAI का ट्वीट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UIDAI ने अपने ऑफीशियल ट्विटर पर लिखा कि "वन नेशन, वन राशन कार्ड" अभियान के तहत आधार की मदद से पूरे देश में कहीं पर भी राशन लिया जा सकता है. इसके लिए आपको बस अपने आस-पास के किसी भी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट करना है.

ट्वीट देखें-

राशन के लिए करना होगा यह काम

देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करवाना होगा. अगर आपको अपना नजदीकी आधार सेंटर नहीं मिल रहा हैं, तो इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर  सरलता से आधार सेंटर को खोज सकते हैं.

 इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1947 पर संपर्क कर आधार से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. 

English Summary: UIDAI gave a big update to the ration card holders, it became easier to get free ration Published on: 25 October 2022, 05:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News