एनटीए के द्वारा बड़े स्तर पर आयोजित की जानी वाली परीक्षा UGC NET 2022 की तारीख को लंबे समय से स्थगित किया जा रहा था. लेकिन अब उसकी तरीख तय कर दी गई है और साथ में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि होना जरूरी है. इसके द्वारा ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में शुरु हो चुके हैं एडमिशन, जल्द करें आवेदन
इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा
एनटीए ने परीक्षा आयोजित करने की तारीख 8 और 10 अक्टूबर तय की है. इसी दिन अलग- अलग विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जैसे सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा इकॉनोमिक्स, रुरल इकॉनोमिक्स, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, Econometrics और अप्लाइड Economics समेत अन्य विषयों की परीक्षाएं सेकेंड शिफ्ट में आयोजित होगी. वहीं 10 अक्टूबर 2022 की दोनों शिफ्टों में इतिहास का पेपर काराया जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर यहां कर सकते हैं संपर्क
UGC NET 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप परेशान न हों. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर संपर्क कर जानकारी लें सकते है. इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप 011-40759000/011-6922770 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जा सकते हैं.
Share your comments