1. Home
  2. ख़बरें

यात्री कृपया ध्यान दें, देशभर में नहीं चलेंगी 31 मई को ट्रेनें, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने एक बड़ी अपडेट दी है. इंडियन रेलवे का कहना है कि, देशभर में 31 मई 2022 को सभी रेलवे स्टेशन मास्टर हड़ताल पर रहेंगे जिसके चलते देश में इस दिन ट्रेनें नहीं चलेंगी....

लोकेश निरवाल
देशभर में नहीं चलेंगी 31 मई को ट्रेनें
देशभर में नहीं चलेंगी 31 मई को ट्रेनें

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने एक बड़ी अपडेट दी है. इंडियन रेलवे का कहना है कि, देशभर में 31 मई 2022 को ट्रेनें नहीं चलेंगी. बताया जा रहा है कि, इस दिन देशभर के सभी रेलवे स्टेशन मास्टर हड़ताल पर रहेंगे.

आपको बता दें कि, रेलवे स्टेशन मास्टर (train master) ने अपनी हड़ताल का नोटिस रेल मंत्रालय को भी भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक, 35 हजार से अधिक स्टेशन मास्टरों ने रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) को हड़ताल का नोटिस दिया है.

पहले भी किया था विरोध प्रदर्शन

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय चंद्रात्रे का हड़ताल को लेकर कहना है कि भारत सरकार लगातार स्टेशन मास्टर की मांगों को अनसुना कर रही है. रेलवे ने अपनी हर एक कोशिश कर के देख ली है. लेकिन सरकार पर किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इसलिए स्टेशन मास्टर के पास हड़ताल ही एकमात्र विकल्प रह जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे स्टेशन मास्टरों ने 15 अक्टूबर 2020 में भी पहले देशभर में मोमबत्ती प्रदर्शन (candle march) कर अपनी मांगों की मांग की थी. उस समय स्टेशन मास्टरों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कई चरणों में विरोध प्रदर्शन किया था. लेकिन इतना सब करने के बाद भी रेल मंत्रालयों ने स्टेशन मास्टरों की किसी भी मांगों को पूरा नहीं किया. आज तक सभी मांगे पेंडिंग में है.

 स्टेशन मास्टरों की मांगें

  • स्टेशन मास्टरों की लगातार मांग है कि रेलवे में खाली पदों (vacancies in railways) को जल्दी से जल्दी भरा जाए. एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे में लगभग 6 हजार से अधिक स्टेशन मास्टरों की कमी है.

  • रात के समय की ड्यूटी के लिए भत्ता बहाल करना.

ये भी पढ़ें : सेंट्रल रेलवे ने 1033 खाली पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • रेलवे का निजीकरण व निगमीकरण होने से रोकना.

  • रेलवे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को फिर से चालू करना.

  • रेलवे स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा व समय पर भत्ता देने की मांग आदि.

  • काम की समय सीमा तय हो. इस विषय में स्टेशन मास्टरों का कहना है कि, काम करते करते 8 घंटे की बजाएं हमें 12 घंटे लगते हैं.  

English Summary: trains will not run across the country on May 31 Published on: 23 May 2022, 12:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News