पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय के फार्म के मध्य क्षेत्र हल्दी में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. ए.के. मिश्रा एवं स्थानीय विधायक राजेष शुक्ला द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रमिक परिवारों हेतु महिला एवं पुरूष प्रसाधन कक्ष का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि आई खण्ड में 06 प्रसाधन कक्ष मय स्नानागृह के बनाये जायेंगे, जिनको इस खण्ड में आवासित श्रमिकों द्वारा प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने यह भी बात बताया कि इसी तरह फार्म के प्रत्येक खण्ड में प्रसाधन कक्ष का निर्माण कराया जायेगा।
इस अवसर पर शुक्ला ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत बनाये जाने वाले प्रसाधन कक्ष से ‘आई’ खण्ड के श्रमिक परिवारों को खुले में शौच करने से मुक्ति मिलेगी, साथ ही अनेक प्रकार की बीमारी होने के भय से भी बचा जा सकेगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण, डा. एस.पी. सिंह; निदेशक संचार, डा. नीलम भारद्वाज, कार्यवाहक मुख्य महाप्रबन्धक फार्म, सतीष चन्द्र, उपनिदेषक जलखण्ड, डी.के. दिवाकर, सहायक सुरक्षाधिकारी फार्म, बी.आर. यादव, सहायक निदेषक, हल्दी, प्रेमपाल, तथा विश्वविद्यालय एवं फार्म के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Share your comments