Price of Gold and Silver: आमतौर पर सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के कीमतों में उतराव-चढ़ाव जारी रहता है. लेकिन दोनों ही धातुओं के कीमतों में उतराव-चढ़ाव की वजह से उपभोक्ताओं पर क्या असर प़ड़ता है. यह देखना काफी दिलचस्प रहता है. ऐसे में आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपकी इसी दिलचस्पी को शांत करने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर सर्राफा बाजारों में क्या चल रहे सोने-चांदी के दाम, और कैसा रहा है, बीते दिनों का सुरत-ए-हाल?
...तो ऐसा रहा सर्राफा बाजारों का हाल?
वहीं, अगर सर्राफा बाजारों के बीते दिनों के सुरत-ए-हाल का अवलोकन करें, तो यह सप्ताह पीली धातुओं के लिए काफी गिरावट भरा रहा है. सोना हो चाहे चांदी दोनों ही धातुओं की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह गिरावट अब तक जारी है. इससे पहले शुक्रवार को गुड फ्राइडे और शनिवार को बाजार बंद रहे, जिससे पीली धातुओं का पूरा व्यापार थमा रहा. वहीं, आज भी बाजार में कुछ सुस्ती ही दिख रही है. अब तक के हालातों को देखकर यही कहना मुनासिब रहेगा कि सोना चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है और यह सिलसिला कब तक जारी रहता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा.
यहां जानें सोना चांदी की कीमत (Price of Gold and Silver)
इसके साथ ही अगर सर्राफा बाजारों में चल रहे सोना चांदी के दाम की बात करें, तो सोना 44,972 प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इससे पिछले सत्र में सोना 45,111 प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इस तरह से देखे तो सोने की कीमत 375 रूपए प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है.
इस हफ्ते ऐसा रहा चांदी का हाल
वहीं, अगर चांदी के हाल की बात करें, तो इस हफ्ते भी चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. पहले कारोबारी दिन यानी की गुरुवार को चांदी 64,311 पर खुला था. इससे पहले यह 64,504 पर खुला था. इस तरह से आप देख सकते हैं कि चांदी की कीमत में 284 रूपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
खैर, अब आगे चलकर सोना चांदी की कीमतें क्या रूख अख्तियार करती है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब-जब देश में आर्थिक समस्याएं अपने चरम पर पहुंचती है, तब-तब सोना-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. विगत वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी ऐसा ही देखा गया था, जब आर्थिक बदहाली अपने चरम पर थी, तब सोना चांदी की कीमत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन जब इन समस्याओं में राहत का सिलसिला शुरू हुआ, तो इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
Share your comments