मंहगाई के इस दौर में सरकार कुछ आवश्यक साधनों में सब्सिडी देकर आम लोगों तक थोड़ी राहत पहुंचा रही है, लेकिन यदि आप भी दिल्ली के निवासी हैं और अपने बिजली के बिल में सब्सिडी बरकरार रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में जो भी व्यक्ति सब्सिडी का लाभ उठाना चाहता है, उसके लिए उसे दिए गए नंबर पर आवेदन करना होना. जिसके बाद ही उन्हें 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल पाएगा. जिसके लिए 30 सितंबर से पहले आवेदन करना होगा.
कैसे करें दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी में आवेदन
-
सबसे पहले आप इस व्हाट्सएप नं पर 701311111 हाई (Hi) लिखकर भेजें.
-
इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा“ दिल्ली सरकार के बिजली सब्सिडी पोर्टल में आपका स्वागत है. दिल्ली बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, कृपया आगे बढ़ें. कृपया आगे बढ़ने के लिए भाषा चुनें.”
-
आपको भाषा के चयन के लिए हिन्दी व अंग्रेजी का विकल्प आएगा.
-
भाषा के चयन के बाद आपको अपने मीटर का सीए नं (CA) लिखकर भेजना होगा.
-
आपके पास एक फोटो आएगी और जिसके नाम पर बिजली का बिल आता है उसका नाम वहां पर प्रदर्शित होगा.
-
यदि विवरण सही है तो हां के विकल्प को चुनें, विवरण गलत आने पर नहीं के विकल्प को चुनें.
यह भी पढ़ें : Red Ladyfinger Cultivation: लाल भिंडी की खेती से मात्र 1 एकड़ में मिलेगा 20 क्विंटल से अधिक उत्पादन, भर जाएगी किसानों की झोली
-
इसके बाद आपके पास पुष्टीकरण का मैसेज आ जाएगा.
-
पुष्टीकरण के संदेश के बाद आपका सब्सिडी के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा.
Share your comments