1. Home
  2. ख़बरें

200 यूनिट फ्री बिजली पाने के लिए जल्द भरें फॉर्म, जानें सब्सिडी से जुड़ी जरूरी बातें

दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन की तैयारी पूरी हो गई है. सरकार से अंतिम मंजूरी मिलते ही जुलाई से बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन खुल जायेंगे...

मनीशा शर्मा
Electricity
बिजली सब्सिडी योजना
अगर आप दिल्ली के नागरिक (Delhi Citizen)  हैं, तो ये खबर आपको जानना बेहद जरुरी है. दरअसल, अगर आप बिजली सब्सिडी योजना (Electricity Bill Subsidy) से मिलने वाले लाभ को भविष्य में भी जारी रखना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि अगले माह यानी जुलाई में आपको इसकी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए फॉर्म (Electricity Bill Subsidy Form) भरना होगा.

अगर आप योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, तो भी आपको फॉर्म भरकर विभाग को जानकारी देनी होगी.

क्या होगा बिजली सब्सिडी के फॉर्म में (What will happen in the form of electricity subsidy

 विभाग के अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉर्म में बिजली सब्सिडी (Electricity Bill Subsidy) चाहिए या फिर नहीं चाहिए. इसके लिए उसमें हाँ और ना का विकल्प शामिल होगा.
 

कहां करवाना होगा फॉर्म जमा (Where to submit the form)

  •  उपभोक्ता को अपने नजदीकी बिजली बिल केंद्र (electricity bill center) या फिर विधायक कार्यालय (MLA's Office) में इस फॉर्म को जमा (Electricity Bill Subsidy Form Deposit) करवाना होगा.

  • अगर आप चाहें, तो बिना कार्यालय गए भी अपनी बिजली कंपनियों के मोबाइल ऐप (Mobile App of power companies) के जरिये बिजली सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कितने फीसदी तक मिलेगी बिजली सब्सिडी (How much will you get electricity subsidy)

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार बिजली पर सब्सिडी प्रदान करती है. इसके  लिए सरकार द्वारा 100 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. इसी तरह 200 यूनिट से 400 यूनिट खर्च करने वाले को बिल का 50 फीसदी या फिर अधिकतम 800 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होती है.
  • 0-200 यूनिट - 100 फीसदी सब्सिडी

  • 201-400 यूनिट - 800 रुपये सब्सिडी

  • 125 यूनिट -  किसानों के लिए सब्सिडी

जरूरी सूचना (Important Notice)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर माह से बिजली सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने सब्सिडी फॉर्म भरे हैं, बिना फॉर्म भरे आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

English Summary: To get 200 units of free electricity, fill the form soon, know the important things related to subsidy Published on: 17 June 2022, 12:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News