भारत की अग्रणी प्रोटेक्टिव फार्मिंग एग्री टेक कंपनी 'GROWiT' सात शहरों में फ्रैंचाइज़ी मीट की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है. इसमें अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, नागपुर, मैसूर, बेलगाम और कालाबुरागी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी मीट 16 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक प्रत्येक शहर में चल रही है.
इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर सहित अन्य जगहों पर GROWiT ने अपनी फ्रैंचाइज़ी मीट के दौरान टॉप परफॉर्मर्स को बाइक, एलसीडी टीवी व अन्य गिफ्ट बाटें.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कंपनी ने इंदौर में इस आयोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया और विनर्स को तोहफे से सम्मानित किया.
कृषि जागरण से बात करते हुए GROWiT के विनर्स ने कहा, "हमें बताते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि हमसे जुड़े हुए एमपी स्टेट के दो फ्रेंचाईजर, भारत एग्रो सोल्यूशन और श्रद्धा कृषि केंद्र ने लगातार तीन महीने में अच्छी सेल की. जिस वजह से ग्रोइट की और से उन्हें एक बाइक और स्मार्ट टीवी का आकर्षक तोहफा भी मिला".
GROWiT से करें विकास
ग्रोविट किसानों के लिए कई सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रहा है और फ्रेंचाइजी मीट सभी लेटेस्ट डेवलपमेंट को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफार्म है.
क्या है ग्रोइट?
GROWiT इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सौरभ अग्रवाल द्वारा स्थापित एक अत्याधुनिक निर्माता और उन्नत सुरक्षात्मक कृषि आदानों का वितरक है. यह भारत की पहली डायरेक्ट-टू-किसान (D2F) प्रोटेक्टिव फार्मिंग एग्रीटेक कंपनी है.
GROWiT उच्च गुणवत्ता और लागत प्रभावी सुरक्षात्मक कृषि सामग्री और विनिर्माण उत्पाद बनाने में माहिर है. यह अपने कार्बन पदचिह्न को कम करते हुए भारतीय कृषि और कृषि उद्योग के लिए इष्टतम गुणवत्ता और उच्च उपज सुनिश्चित करता है.
Share your comments