1. Home
  2. ख़बरें

हजार वर्गमीटर जरबेरा खेती से महीने में कमाएं तीस हजार रुपए

जरबेरा की खेती अच्छी आमदनी देती है। इस बीच अत्याधुनिक तरीके से पॉलीहाउस में इसकी खेती करें तो अच्छी आमदनी मिलती है। पॉलीहाउस में इसकी खेती से किसान खुशहाल होकर आज अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। इसकी कुछ प्रमुख किस्में जैसे बैलेंस, कैबाना, डाना-एलन,गोलिअथ, पैबियो, प्राइम रोज़, रोजालिन, संगारिया, सल्वाडोर तथा सनवे की खेती आकर्षक रंगो के लिए तथा अच्छी उपज के लिए की जा रही है।

जरबेरा की खेती अच्छी आमदनी देती है। इस बीच अत्याधुनिक तरीके से पॉलीहाउस में इसकी खेती करें तो अच्छी आमदनी मिलती है। पॉलीहाउस में इसकी खेती से किसान खुशहाल होकर आज अच्छी आमदनी कमा रहे हैं।

इसकी कुछ प्रमुख किस्में जैसे बैलेंस, कैबाना, डाना-एलन,गोलिअथ, पैबियो, प्राइम रोज़, रोजालिन, संगारिया, सल्वाडोर तथा सनवे की खेती आकर्षक रंगो के लिए तथा अच्छी उपज के लिए की जा रही है।

दिल्ली स्थित संरक्षित कृषि प्रोद्दोगिकी केंद्र, जो कि इज़रायल प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। वहां के अनुसार यदि किसान ऐरीज़ ड्रिप लाइन ( 16:2:30)  के साथ 45 x 30  सेमी. रोपण सघनता पर एक मीटर चौड़ी क्यारियों में 6-9 पौधों को रोपा जाए। एकल जरबेरा पौधों में 45-60 फूल/वर्ष और लगभग 400-450 फूल/वर्ग मीटर प्रति वर्ष उत्पन्न हुए। एक बार रोपाई की गई फसल 5-7 वर्ष तक चली।

संस्थान के अनुसार 1000 वर्ग मीटर की एक जरबेरा पॉलीहाउस या ग्रीनहाउस संरचना से किसान भाई 1 : 3.5 के लागत : लाभ के अनुपात के साथ लगभग 25,000 से 30,000 रुपए प्रति माह का लाभ अर्जित कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संरक्षित कृषि प्रोद्दोगिकी केंद्र, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा नई दिल्ली फोन नं. 011-25841063 पर कॉल कर सकते हैं।

English Summary: Thousand square meter earning thirty thousand rupees in earning from Gerbera farming Published on: 29 May 2018, 09:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News