1. Home
  2. ख़बरें

Medicinal Plants Benefits: कोरबा के जंगल में मिला खास औषधीय पौधा, होगा कैंसर का उपचार

छत्तीसगढ़ के कोरबा के जंगलों में विज्ञान विशेषज्ञों की टीम ने एक खास पौधे दहीमन की खोज की है, उन्हें मिले दहीमन के पौधे की विशेषता इसकी छाल से मिलने वाले ईथेनालिक एक्सट्रैक्ट होती है.

किशन
plant of tres
औषधीय पौधे से कैंसर का उपचार

छत्तीसगढ़ के कोरबा के जंगलों में विज्ञान विशेषज्ञों की टीम ने एक खास पौधे दहीमन की खोज की है, उन्हें मिले दहीमन के पौधे की विशेषता इसकी छाल से मिलने वाले ईथेनालिक एक्सट्रैक्ट होती है. यह पौधा इसीलिए भी बेहद ही खास है क्योंकि इसके अंदर एंटीफंगल एंटीमाइक्रोबियल और एंटी कैंसर तत्व पाए जाते है.

दहीमन की खोज के लिए घने जंगलों से होते हुए प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र एवं फॉरेस्ट्री समेत विज्ञान के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों ने एक पैदल लंबी यात्रा की है. उन्होंने दहीमन की विशेषता समेत कई चीजों पर रिसर्च किया है और छाल से मिलने वाले ईथेनालिक एक्सट्रैक्ट होती है.

कोबरा सर्प की प्रजाति है खास (The species of cobra snake is special)

आज दहीमन के इस पौधे की छाल में मौजूद ईथेनालिक एक्सट्रैक्ट में से नाजा यानी कोबरा प्रजाति के सर्पो के विष के लिए एंटी वेनम बनाने पर अभी शोध कार्य चल रहा है. दहीमन का पौधा चोट को सुखाने  के अलावा सर्पदंश और नशे को उतारने में भी कारगार है.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस घर पर शराब बन रही होती है तो उसकी डाल पर अगर छप्पर डाल दी जाए तो शराब नहीं पकती है. दहीपलाश नाम के इस पेड़ का वैज्ञानिक नाम कार्डिया मेकलियाडी है, एंटी एलरगेसिक, एंटी वेनम, एंटी ऑक्साइड और एंटी माइक्रो बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, इसके पेड़ की पत्तियां, छाल, जड़ का उपयोग कई तरह की बीमारियों से बेहतर है.

60 औषधीय पौधों की पहचान (Identification of 60 medicinal plants)

खोज यात्रा में शामिल रहे दल के सदस्यों में कॉलेज में और अफसरों के पीजी कॉलेज के 80 छात्र-छात्राएं भी शामिल है, सभी वैज्ञानिकों ने अपने दल और विभाग के लोगों के साथ औषधीय खोज यात्रा को शुरू किया है. यहां औषधीय पौधों की खोज यात्रा के दौरान लगभग 60 औषधीय पौधों की अहम पहचान की गई है साथ ही उनकी उपयोगिता समेत अन्य विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की है. 

यह खबर भी पढ़ें: Kunja Plant Medicinal Benefits: कुणजा पौधा औषधीय गुणों की खान, मंहगा बिकता है इसका तेल

यात्रा के दौरान विशेषज्ञों की टीम को विभिन्न प्रकार के कीट और तितलियों के अंडे, कैटरपिलर, कुछ सर्प जिनमें से विशेषता वाले स्नेक और मेंढकों की प्रजातियां खोज यात्रा के दौरान दिखी.

English Summary: This rare plant getting in this district of Chhattisgarh, will cure cancer Published on: 12 October 2019, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News