जैसा कि भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और अमृत काल में कदम रख रहा है. इसी मुहिम में कृषि जागरण ने भी एक नई शुरुआत की है. जिसके लिए कृषि जागरण भारत में किसानों के लिए एक मंच “मिलिनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया” की शुरुआत करेगा. जिसके साथ किसानों को भी देश में नेता, अभिनेता, खिलाडी आदि की तरह एक अलग पहचान मिल सकेगी.
किसानों की पहचान बनेगा “मिलिनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया”
आज देश के हर क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती किसी विशेष क्षेत्र के लिए जानी जाती है लेकिन जब बात किसान की हो तो उसमें हमको केवल एक ही चेहरा नजर आता है. वह चेहरा है गंदे फटेहाल खेत में बैठे हुए किसान का. लेकिन अब कृषि जागरण “मिलिनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया” के नाम से एक ऐसा मंच तैयार कर रहा है, जिसकी सहायता एक एक दो जिले या प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश के बीच प्रतिस्पर्धी किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी.
मिलिनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया
यह अवार्ड कृषि जागरण की एक ऐसी पहल है जो किसानों को एक नई पहचान दिलाने के लिए एक मंच तैयार कर रहा है. यह मंच देश भर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुन कर उनको देश विदेश तक एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगा. यह मंच केवल फसल से जुड़े किसानों को ही नहीं बल्कि कृषि से जुड़े सभी क्षेत्रों के किसानों को संगठित कर उनको प्रोत्साहित कर एक अलग पहचान देगा. यह पहचान देश के अन्य किसानों के लिए भी एक अहम भूमिका और मार्गदर्शन का काम करेगी.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगे इस मंच का अनावरण
कृषि जागरण हमारे किसानों को आकर्षक बनाने और हमारे युवाओं को इस पेशे को अपनी पहली पसंद के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करने की दृष्टि से कृषि में समृद्धि का सम्मान करने के लिए तैयार है. जिसका अनावरण शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 को शाम 6:00 बजे द अशोक होटल, नई दिल्ली में पुरुषोत्तम रुपाला (मत्स, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, भारत सरकार) के द्वारा किया जाएगा.
साथ ही देश के अन्य कंपनियों के सहयोगी एवं देश के दिग्गज किसान भी हिस्सा लेंगे.
Share your comments