आजकल नए-नए तरह के टू-व्हीलर (New Two Wheeler) ने लोगों के बीच धूम मचा रखी है. इसने अपनी स्पीड से लेकर डिज़ाइन तक लोगों का मन मोह रखा है. ऐसे में इसकी सर्विस करवाना ही उतना ही जरूरी है, जितना की इसको चलना, इसलिए हीरो कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (Electric Two Wheeler) पर फ्री सर्विस (Free Service) देने का ऑफर निकाला है. तो आइये जानते हैं आप कैसे ले सकते हैं इसका लाभ.
नहीं होगी अब आग लगने की घटना (Now there will be no fire incident)
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड (Demand of Electric Scooter in India) है. लेकिन, हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लगने की कुछ घटनाओं ने लोगों को काफी डरा (Fire in Electric Scooter) दिया था. हालांकि संबंधित कंपनियां अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं पर भी सरकार ने संज्ञान लिया है.
हीरो कंपनी क्यों दे रहा फ्री सर्विस ऑफर (Why Hero Company is giving Free Service Offer)
इसी क्रम में हीरो इलेक्ट्रिक ने अच्छी पहल की है. हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि कंपनी अप्रैल के महीने को बैटरी केयर मंथ (Battery Care Month) के रूप में मनाएगी, क्योंकि अप्रैल का महीना गर्म होता है. इसके लिए कंपनी ग्राहकों को फ्री सर्विस भी देगी.
हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने एक बयान में कहा कि "बैटरी देखभाल और सुरक्षा के प्रमुख पहलुओं को मजबूत करने और कंपनी के 750+ डीलरशिप नेटवर्क पर अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का परीक्षण करने के लिए 4.5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ आमने-सामने बातचीत की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह अन्य मुफ्त सेवाओं के अलावा ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक मुफ्त सेवा है, जिसका आयोजन कंपनी समय-समय पर डीलरशिप पर करती है."
ईवी ग्राहकों को जागरूक करना है जरूरी (EV customers aware)
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल (Hero Electric CEO Sohinder Gill) ने कहा कि ईवी सुरक्षा के संबंध में किसी भी चिंता को दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता है. सड़क पर पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कोई भी सुधारात्मक कार्रवाई प्राथमिकता होनी चाहिए. बैटरी और चार्जिंग सिस्टम के रखरखाव के बारे में ग्राहक शिक्षा और जागरूकता इसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी है.
500 से अधिक शहरों में मुफ्त सर्विसिंग (Free servicing in over 500 cities)
सीईओ सोहिंदर गिल ने आगे कहा कि "ये फ्री सर्विस 500 से ज्यादा शहरों (Free service more than 500 cities) में हमारे सभी डीलरशिप पर बैटरी केयर मंथ मनाया जाएगा. इसके तहत ग्राहक को बिना किसी खर्च के सर्विसिंग की जाएगी."
Share your comments