श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन इस महीने के आखिर में जब आम जन के लिए खुलेगा तब यहां घूमने आने वाले सैलानी मुफ्त वाई-फाई के साथ और नई सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। ट्यूलिप गार्डन 25 मार्च से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। यहां की पुष्प कृषि निदेशक एम मासूम ने बताया, 'दिन ब दिन जिस तरह से संपर्क में बने रहने की जरूरत बढ़ रही है, उसे देखते हुए पुष्प कृषि विभाग ने बीएसएनएल के साथ मिलकर सैलानियों को मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का फैसला किया है।'
यहां आने वाले लोगों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी ताकि वे ट्यूलिप गार्डन के भ्रमण के दौरान सहज महसूस करें। यहां आने वाले लोगों में अधिकतर सैलानी होते हैं
इस साल विभाग ने करीब 10 हेक्टेयर के क्षेत्र में 12.25 लाख ट्यूलिप के पौधे लगाये हैं। उन्होंने बताया कि इस साल हमने ट्यूलिप गार्डन में हायसिंथस, डैफोडिल्स, नरकीसस एवं अन्य सजावटी पौधों को शामिल किया है।
विभाग ने कई नये फव्वारे भी लगाये हैं। बाग आंखों को सुकून दे, इसके लिये विभाग जलस्रोत का निर्माण करेगा। सैलानियों की सुविधा के लिये अधिक से अधिक पेयजल स्रोत बनाये गये हैं, जबकि दिव्यांग पर्यटकों के लिये विशेष सुविधा वाले शौचालय बनाये गये हैं।
Share your comments