अगर आपको नए साल (New Year 2022) पर खरीदारी करनी है, तो थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि घरेलू सामान के रेट बढ़ने वाले हैं. दरअसल, नए साल में टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन सहित घरेलू उपकरण (Household appliances) महंगे होने की संभावना है, क्योंकि उपकरण निर्माता (Equipment manufacturer) उच्च इनपुट कीमतों के बारे में शिकायत करते हैं.
कोरोना वायरस की वज़ह से होगी वृद्धि (Equipment rate will increase due to corona virus)
कोरोना महामारी ने दुनियाभर में आपूर्ति श्रृंखला (Supply chain) में समस्या पैदा की है. इसके चलते तांबे, एल्यूमीनियम और स्टील (Copper, Aluminum and Steel) जैसे उपकरणों की इनपुट मटेरियल को और अधिक महंगा बना दिया है.
इसके अलावा समुद्र और हवाई माल भाड़े में वृद्धि से भी नए साल में घरेलू उपकरणों की कीमतों पर असर पड़ने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, सभी श्रेणियों में वृद्धि 5 से 7 प्रतिशत तक हो सकती है.
बढ़ेंगे उपकरणों के रेट (Equipment rate will increase)
नए साल में गोदरेज (Godrej), एलजी (LG), पैनासोनिक (Panasonic) और थॉमसन (Thomson) जैसे अन्य प्रमुख ब्रांड के उपकरणों की कीमतें बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि वस्तुओं की लागत में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि, कंटेनरों की कमी के कारण समुद्र और हवाई माल भाड़े में 5-6 गुना की वृद्धि और महामारी अन्य चीज़ों में भी वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि घरेलू ब्रांडों में मूल्य वृद्धि वैश्विक ब्रांडों की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियोटेक्स के निदेशक अर्जुन बजाज ने कहा, "टीवी ओपन सेल की कीमतों में लगभग 150 प्रतिशत की कमी और परिणामस्वरूप प्लास्टिक की वस्तुओं आदि जैसे लगभग सभी कच्चे माल में वृद्धि के कारण उद्योग को एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है."
यह भी पढ़ें: किसानों ने टोल प्लाजा के रेट को लेकर किया धरना, जानिए क्या है मामला
मांगों पर पड़ेगा प्रभाव (Will affect the demands)
इस बीच, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी से सभी मांगों को प्रभाव पड़ेगा.
नतीजन कोरोना की वजह से मार्किट में डिमांड बढ़ेगी, महंगाई होगी और लोगो हताश होंगे. लेकिन देखना यह है कि क्या इन सभी में कोई राहत भरी खबर आती है या नहीं.
Share your comments