1. Home
  2. ख़बरें

ट्रैक्टर की बढ़ती कीमतों से किसानों को लगा झटका, रबी फसलों के उत्पादन पर पड़ेगा प्रभाव

रबी फसलों की बेहतर पैदावार मिलने की उम्मीद पर किसानों को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि खेती में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर अब महंगे होने वाले हैं. दरअसल, एस्कॉर्ट्स एग्रीकल्चर एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड 21 नवंबर से अपने ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है.

रुक्मणी चौरसिया
Tractor Price Hike
Tractor Price Hike

रबी फसलों की बेहतर पैदावार मिलने की उम्मीद पर किसानों को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि खेती में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर अब महंगे होने वाले हैं. दरअसल, एस्कॉर्ट्स एग्रीकल्चर एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड 21 नवंबर से अपने ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है.

कमोडिटी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कंपनी यह कदम उठा रही है. इससे पहले एस्कॉर्ट्स ने 28 जून 2021 और अप्रैल 2021 को भी ट्रैक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर दर में वृद्धि (Escorts Tractor Rate Hike)

स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी की डिवीजन एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (ईएएम) 21 नवंबर से अपने ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कीमतों में कितना इजाफ़ा होगा.

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक अलग संचार में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 18 नवंबर को होगी, जिसमें बॉन्ड, डिबेंचर और गैर-परिवर्तनीय ऋण उत्पाद आदि जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

एस्कॉर्ट्स ग्रुप एक भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी है, जो कृषि-मशीनरी, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग उपकरण और रेलवे उपकरण के क्षेत्रों में काम करती है. एस्कॉर्ट्स ने वित्त वर्ष 2011 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 23.1% की गिरावट के साथ 176.7 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो परिचालन से राजस्व में 1.4% की वृद्धि के साथ 1,662.3 करोड़ रुपये हो गया है.

कब आयी थी गिरावट (When did the fall come)

अक्टूबर में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट आई थी. वहीं अक्टूबर में ट्रैक्टर की कुल बिक्री 1.1 प्रतिशत गिरकर 13,514 इकाई रह गई है. कंपनी ने साल अक्टूबर 2020 में कुल 13,664 ट्रैक्टर बेचे हैं. अक्टूबर 2021 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 12,749 इकाई रही थी. वहीं, अक्टूबर 2020 में 13,180 इकाई थी. इस दौरान बिक्री में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. बतादें की कंपनी का निर्यात हिस्सा भी कुल बिक्री में शामिल है.

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत की टॉप ट्रैक्टर कंपनियां, ऐसे करें सबसे उत्तम ट्रैक्टर का चुनाव

मारुती सुजुकी लाएगा सीएनजी मॉडल्स (Maruti Suzuki will launch CNG models)

देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता (Vehicle Manufacturer) कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी उत्पाद श्रृंखला में और अधिक सीएनजी मॉडल पेश करने की योजना बनाई है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने यह योजना ईंधन की कीमतों में वृद्धि और डीजल कारों की बिक्री में गिरावट के बीच सीएनजी वाहनों की अधिक मांग की संभावनाओं को देखते हुए बनाई है.

यह अपने सभी उत्पाद श्रृंखला में अधिक सीएनजी वाहनों को शामिल करने जा रहा है. मारुति ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 1.62 लाख सीएनजी कारें बेची हैं. कंपनी अधिक सीएनजी उत्पादों को लाने के लिए देश भर में सीएनजी वितरण आउटलेट के तेजी से विस्तार पर भी भरोसा कर रही है.

English Summary: The rising prices of escorts gave a push to the farmers, know from when the prices will increase Published on: 17 November 2021, 04:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News