1. Home
  2. ख़बरें

आटे की बढ़ती कीमत पर लगेगा ब्रेक, सरकार ने तैयार किया प्लान, पढ़ें पूरी खबर

जल्द ही लोगों को बढ़ते आटे की कीमत पर राहत की सांस मिलने वाली है. दरअसल केंद्र सरकार (central government) ने खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) नीति को शुरू करने की तैयारी की है.

लोकेश निरवाल
देश में रोटी नहीं होगी अब महंगी
देश में रोटी नहीं होगी अब महंगी

लोगों की जेब को राहत पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. इसी में एक फैसला अनाज को लेकर भी लिया गया है. दरअसल सरकार का कहना है कि देश में बढ़ते गेहूं की कीमत पर जल्द ही रोक लगाई जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने में गेहूं की कीमतों पर भारी वृद्धि देखने को मिली थी, जिसका असर सीधे तौर पर लोगों की जेब पर देखने को मिला है. ऐसे में बाजार में आटे की कीमत में एक दम से बढ़ोतरी हो गई है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इनकी बढ़ती कीमतों को लेकर कई तरह के कदम उठा रही है.

सरकार ने तैयार की योजना

गेहूं की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने साल 2023 के लिए खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) नीति पेश करने की तैयारी की है, जिसमें थोक विक्रेताओं को सरकार के द्वारा एफसीआई से लगभग 15 से 20 लाख टन अनाज की सुविधा जारी की जाएगी. इसके अलावा सरकार का यह भी कहना है कि हमारे पास अनाज का अच्छा स्टॉकेज मौजूद है. ऐसे में हमें आने वाले समय में अनाज का संकट नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः चावल-गेहूं-आटा की कीमत में 20% तक वृद्धि, अब अंडों, दूध व मांस की कीमतें छुएंगी आसमान

ऐसे बढ़ी आटे की कीमत

आंकड़ों की मानें तो पिछले साल गेहूं का औसत रिटेल कीमत 28.53 रूपए प्रति किलोग्राम तक रहा और वहीं अब गेहूं का यह रिटेल 27 दिसंबर 2023 तक 32.25 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. ऐसे में देखा जाए तो पिछले साल आटे की कीमत 31.74 रुपए प्रति किलोग्राम तक थी और अब यह कीमत बढ़कर 37.25 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. इस बढ़ती कीमत को देखते हुए ही भारत सरकार ने ओएमएसएस नीति बनाई है. ताकि देश अनाज के संकट का सामना न कर सके और साथ ही इनकी बढ़ती कीमत पर नियंत्रण किया जा सके. फिलहाल सरकार की इस योजना पर और अधिक जानकारी नहीं जारी की गई है. 

English Summary: There will be a break on the rising price of flour, the government has prepared a plan Published on: 31 December 2022, 11:10 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News