प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं. इस योजना की खासियत यह है कि इसके तहत किसानों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. इसके जरिए किसानों के लिए खेती करना और भी आसानी हो जाता है.
यानि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपए की राशि भेजी जाती है. कुल मिलाकर इस योजना का मकसद किसानों को सुखमय जीवन प्रदान करना है. ऐसे में अगर आपने भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो आप भी जरूर 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे होंगे. अगर हां, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है.
दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में 2 बड़े और जरूरी बदलाव कर दिए हैं. ऐसे में आपके लिए 11वीं किस्त आने से पहले इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है.
पीएम किसान योजना में पहला बदलाव (First change in PM Kisan Yojana)
पहले पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर कोई भी अपनी किस्त का स्टेटस देख सकता था, लेकिन अब इस नियम बदल कर दिया है. अब आपको स्टेटस देखने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, उसके बाद ही आप स्टेटस देख सकते हैं. इसके साथ ही आगे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना में दूसरा बदलाव (Second change in PM Kisan Yojana)
दूसरे बदलाव यह है कि अब पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभर्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी हो गया है. जिसने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करा रखी होगी, उसके खाते में 11वीं किस्त नहीं डाली जाएगी. ऐसे में आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी केवाईसी करा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी: किसानों के खाते में जल्द आएगी PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त, पढ़िए पूरी खबर
खुशी की बात यह है कि केंद्र सरकार होली के आस-पास या फिर इसके बाद किसानों के खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त डाल सकती है.
Share your comments