1. Home
  2. ख़बरें

खेतों में हो रहे रासायनिक खाद के इस्तेमाल से बढ़ सकती है कैंसर पीड़ित लोगों की संख्या: अमित शाह

अमित शाह ने चिंता जताते हुए कहा हमारे अनाज पहले ही विषैले हो चुके हैं, लेकिन यदि आने वाले 10-15 वर्षों में यदि पानी भी जहरीला हो गया, तो वैज्ञानिकों के अनुसार कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी. हमें इस खतरे को समझना होगा. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के 1000 से ज्यादा किसानों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.

प्राची वत्स
अमित शाह ने रासायनिक खाद के  इस्तेमाल को लेकर जताई चिंता
अमित शाह ने रासायनिक खाद के इस्तेमाल को लेकर जताई चिंता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रासायनिक खाद के हो रहे इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई और कहा कि यदि रासायनिक खाद का इस्तेमाल इसी तादाद में बढ़ता रहा, तो आने वाले 10-15 वर्षों में कैंसर के मामलों में 50 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाएगी.

उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के 50 फीसदी किसानों से रासायनिक खाद को त्यागकर प्राकृतिक रूप से खेती करने का आह्वान किया. अमित शाह ने कहा देश की कृषि व्यवस्था की खराब हालत देखते हुए बताया की भारत की खेती खतरनाक भविष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. ऐसे में जरुरत है की हम इसको और बढ़ने से रोकें.

रासायनिक खाद का कम करें इस्तेमाल: अमित शाह (Reduce the use of chemical fertilizers: Amit Shah)

रासायनिक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी उर्वरक क्षमता कम हो रही है. ऐसे में मिट्टी बंजर होती जा रही है. एक तरफ जहाँ हवा पहले से ही प्रदूषित है वहीँ दूसरी तरफ अत्यधिक रसायनों के इस्तेमाल से जमीन का पानी भी जहरीला होता जा रहा है.अमित शाह ने चिंता जताते हुए कहा हमारे अनाज पहले ही विषैले हो चुके हैं, लेकिन यदि आने वाले 10-15 वर्षों में यदि पानी भी जहरीला हो गया, तो वैज्ञानिकों के अनुसार कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी. हमें इस खतरे को समझना होगा. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के 1000 से ज्यादा किसानों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा कि 2022 के अंत तक गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कम से कम 15 किसान प्राकृतिक खेती करें.

मृदा की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने की तकनीक (Techniques to increase the fertility of the soil)

गुजरात के ढाई लाख किसान प्राकृतिक खेती की ओर लौटे उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के बाद से जारी कृषि प्रथाओं की आवधिक समीक्षा की कमी ने वर्तमान स्थिति को जन्म दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि गोबर की खाद और गाय के मूत्र के इस्तेमाल से ही मृदा की उर्वरक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. शाह ने कहा कि गुजरात के ढाई लाख से ज्यादा किसानों ने पिछले 2 सालों में अपने खेतों में रासायनिक खाद का इस्तेमाल छोड़ दिया है और अब वे प्राकृतिक तरीक से खेती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तारामीरा की खेती से किसानों को मिल रहा दोहरा लाभ, कमाई के साथ बढ़ रही खेती की उर्वरक क्षमता

प्राकृतिक रूप से खेती के लिए किया प्रोत्साहित (Encouraged to cultivate Naturally)

किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में पानी का स्तर 1000-1200 फीट नीचे पहुंच गया है और खेती करने का प्राकृतिक तरीका पानी के इस्तेमाल में 50 प्रतिशत तक की कमी ला सकता है.

मैंने एक सांसद के रूप में यह निर्णय लिया है कि 2025 तक मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कम से कम 50 प्रतिशत किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

English Summary: The use of chemical fertilizers in the fields can increase the number of people suffering from cancer: Amit Shah Published on: 17 January 2022, 12:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News