किसान दिन के लिए ख़ुशी की बात होती है, जब उसकी फसल अच्छी रहती है. जिस समय किसान अपने खेत से अच्छी फसल पैदावार काटता है, वह समय किसान के लिए बहुत अच्छा होता है. अधिक फसल पैदावार लेने के लिए किसान को कई तरह के कृषि उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं.
लेकिन उनको जरुरत है गुणवत्ता वाले उत्पाद इस्तेमाल करने की किसानों की जरुरत को देखते हुए इस दिशा में पूर्वा केमटेक प्रयास कर रही किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने की 1996 में शुरू हुयी यह कंपनी फसल सुरक्षा, मृदा पोषण आदि से सम्बंधित सभी उत्पाद किसानों को उपलब्ध करा रही है. ये उत्पाद गुणवत्ता युक्त हैं. जिन उत्पादों का पूर्व केमटेक निर्माण कर रही है उनमें सेव-आर, ग्रो –आर, एक्टि-वेट, मिलांज-ड्रिप मिक्स और एमी-ग्रो जैसे मुख्य उत्पाद है.
सेव-आर का इस्तेमाल मिटटी की उर्वरा शक्ति को बढाने के लिए किया जाता है. यह उत्पाद खरपतवार नाशक के साथ स्प्रे के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्रोवर एक पौध वृद्धि नियामक है जिसके इस्तेमाल से फसल को पोषकता मिलती है और पैदावार में वृद्धि होती है. इसी तरह मिलांज एक पानी में घुलनशील न्यूट्रीएन्ट है. जिसको फसल की पोषकता और पैदावार बढाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे फसल की पैदावार में अधिक वृद्धि होती है. इसको फर्टीगेशन के समय इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह खबर भी पढ़ें : कैसे करें कृषि यंत्रों की देखभाल और उनका रखरखाव ?
पूर्वा केमटेक के 35 से अधिक फसल सुरक्षा उत्पादों का निर्माण करती है. यह सभी उत्पाद कृषि बाजार में उपलब्ध है. यदि किसान इन उत्पादों को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो किसान इससे अच्छी पैदावार ले सकते हैं.
Share your comments