1. Home
  2. ख़बरें

गुजरात की जनता ने ऐतिहासिक एवं प्रचंड बहुमत देकर पीएम मोदी के विकास कार्यों पर मुहर लगाई- कैलाश चौधरी

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता एवं विश्वसनीयता का प्रतीक बताया है.

अनामिका प्रीतम

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत के लिए गुजरात की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया.

भाजपा की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भाजपा को अपार आशीर्वाद देने के लिए देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार.

ये भी पढ़ें: किसान परिवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे: कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पिछले एक महीने से लगातार गुजरात के चुनावी दौरे पर थे. उन्होंने बनासकांठा जिले सहित गुजरात के मारवाड़ी एवं राजस्थानी प्रवासी समाज के बाहुल्य वाले क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क एवं चुनावी बैठकों में भाग लिया. अपने चुनाव प्रचार का अनुभव शेयर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात के आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह तथा चुनावी माहौल से यह साफ जाहिर हो रहा था कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी को ही अपना विकल्प मानती है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कई दशकों से विकास कार्यो में तेजी एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के माध्यम से गुजरात को देश का सिरमौर राज्य बनाया है. अपने मुख्यमंत्री शासन काल के दौरान नरेंद्र मोदी ने विकास के जिस गुजरात मॉडल को प्रस्तुत किया. 

आज पूरे देश में दुनिया में उसका अनुकरण एवं सराहना हो रही है. गुजरात की जनता ने इसी भरोसे को कायम रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार इस विश्वास पर खरा उतरेगी.

English Summary: The people of Gujarat gave a historic and overwhelming majority and stamped the development works of PM Modi - Kailash Chaudhary Published on: 09 December 2022, 12:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News