महंगाई की मार सिर्फ आम जनता पर ही नहीं पड़ी है, बल्कि इससे बड़े-बड़े नेता और मंत्री सब परेशान हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से पता चल रहा है.
15 रुपये में भुट्टे का स्वाद, मंत्री जी को लगा महंगा
दरअसल, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इसमें फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी गाड़ी को रास्ते में रुकवाकर भुट्टे का स्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में 15 रुपये के भुट्टे की कीमत सुनकर मंत्री जी की प्रतिक्रिया सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
आज सिवनी से मंडला जाते हुए। स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएँ मिलेंगी। @MoRD_GoI @BJP4Mandla @BJP4MP pic.twitter.com/aNsLP2JOdU
— Faggan Singh Kulaste (@fskulaste) July 21, 2022
भुट्टे की कीमत सुनकर मंत्री जी हुए चिंतित!
दरअसल, फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी से मंडला जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें सड़क किनारे एक लड़का भुट्टा बेचता हुआ नजर आया, फिर क्या था मंत्री जी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और भुट्टा बेच रहे लड़के को कहा कि जितना सिंक गया है, उतना ही दे दो. लड़के ने तुरंत 3 भुट्टे सेंक दिया और कीमत पूछने पर 15 रुपये के हिसाब से तीनों भुट्टे की कीमत 45 रुपये बता दी.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra का भाला 88.39 मीटर दूर जाकर गिरा, देखें अचूक निशाने का वायरल वीडियो
जैसे ही मंत्री जी ने भुट्टे की कीमत सुनी वो हैरान रह गए और मजे लेते हुए कहा कि इतना महंगा. मंत्री जी ने हंसते हुए कहा कि हमारे गांव में तो ये मुफ्त में मिल जाता है. केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस दौरान लड़के से भुट्टे का पूरा हिसाब-किताब भी पूछ लिया.
भुट्टे का स्वाद लेने के बाद किसानों को दी ये बड़ी सलाह
इसका वीडियो खुद मंत्री जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है. हालांकि इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, उसकी लोग खूब सराहना कर रहे है.
उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- आज सिवनी से मंडला जाते हुए. स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया. हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए. जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएँ मिलेंगी.
Share your comments