देश के बिगड़ते हालात देखते हुए हड़ताल और आंदोलन एक आम बात है। अब इस आंदोलन और हड़ताल को या तो समस्या कहें जिसका शिकार आम जनता होती है या समस्या का समाधान कहे की इस हड़ताल के चलते लोग अपनी मांग पूरी करवाते है। फैसला जो भी हो भुगतान तो हमेशा आम जनता को ही करना पड़ता है।
किसानो ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए इस आंदोलन का कदम उठाया है। इसके साथ ही आंदोलन के आखरी दिन भारत बंद करने की अपील भी की है। एक जून से शुरू हुए किसान आंदोलन के चलते किसानो ने बाज़ारो में सब्ज़ियों और दूध की सप्लाई बंद करदी है जिसके कारण बाज़ारो में सब्ज़ियों की कीमत में भरी उछाल आया है।
सब्जी कल आज
टमाटर 10 रुपए 20 रुपए
घीया 15 रुपए 30 रुपए
खीरा 15 रुपए 25 रुपए
तोरी 15 रुपए 25 रुपए
नींबू 50 रुपए 60 रुपए
इनके साथ ही बैंगन, मिर्च और सारी सब्जियां महंगी हुई हैं, जिससे आम जनता की परेशानियों के साथ साथ केंद्र की सरकार से सवाल भी बढ़ गए है.
- वर्षा
Share your comments