1. Home
  2. ख़बरें

कृषि उत्पादों की बेहतरीन मार्केटिंग से किसानों की खुशहाली का माध्यम बनेगी एफपीओ योजना : मंत्री कैलाश चौधरी

हरियाणा के पंचकूला में आयोजित समुदाय आधारित व्यापार संगठनों (CBBOS) के क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को बताया.

अनामिका प्रीतम
Minister Kailash Chaudhary
Minister Kailash Chaudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला में आयोजित समुदाय आधारित व्यापार संगठनों (CBBOS) के क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के साथ कार्यक्रम में राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलालस्थानीय कृषि वैज्ञानिककृषि अधिकारी और प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री एवं स्थानीय कृषि अधिकारियों ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत और अभिनंदन किया. आइये जानते हैं इस सम्मेलन की मुख्य बातें...

कार्यक्रम को राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा "फार्मेशन एंड प्रमोशन ऑफ 10 हजार एफपीओ" के तहत आयोजित किया जा रहा यह सम्मेलन किसानों को स्वाबलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एफपीओ योजना उत्पाद कलस्टर पर आधारित है, जिसमें “एक जिला एक उत्पाद” पर विशेष ध्यान रखा जाता है और कोशिश की जाती है कि एस्पिरेशनल जिलों के विकासखंडों में एफपीओ का गठन आवश्यक रूप से हो जाए तथा महिला किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक बल दिया जाए. योजना के अंतर्गत सीईओ एवं लेखाकार का वेतनपंजीयन शुल्ककार्यालय किरायाअन्य उपयोगिता शुल्ककंप्यूटर आदि क्रय करने का खर्च शामिल कर प्रति एफपीओएफपीओ प्रबंधन लागत के रूप में 18 लाख रुपये दिए जाते हैं.

कैलाश चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसके अलावा एफपीओ के प्रति किसान सदस्य को 2,000 रुपये तक मैचिंग अनुदान के रूप में इक्विटी अनुदान भी प्रदान किया जाता है, जो अधिकतम 15.00 लाख रुपये प्रति एफपीओ है. एफपीओ को वित्तीय संस्थानों एवं बैंकों से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु क्रेडिट गारंटी की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने लॉन्च किया कैलाश चौधरी ऐप, जानिए फायदें

किसान कल्याण की दिशा में काम कर रही है सरकार: केंद्रीय कृषि

राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "किसान भागीदारीप्राथमिकता हमारी" अभियान में खेती कर रहे लोगों को सरकार जागरुक करने के साथ ही कृषि हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. साथ ही किसानों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाया जाएं, यह प्रधानमंत्री मोदी की सोच और उनका संकल्प है, जिसे साकार करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. 

कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदैव गांव-गरीब-किसानों की चिंता करते हैं. इसी दिशा में चल रहे किसान हितेषी प्रयासों में देश के साढ़े 11 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 1.82 लाख करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाना बहुत बड़ी बात है. इसी तरहएमएसपी की राशि भी सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

English Summary: The FPO scheme will become a medium for the prosperity of the farmers: Minister Kailash Chaudhary Published on: 18 May 2022, 12:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News