1. Home
  2. ख़बरें

4,000 करोड़ रुपए का ब्रांड बना आशीर्वाद, अब दूध और घी के क्षेत्र में भी उतरा...

एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी आईटीसी का आशीर्वाद आटा अब 4,000 करोड़ रुपए का ब्रांड बन गया है। ब्रांडेड आटा बाजार में इसकी हिस्सेदारी 28 प्रतिशत हो गई है। आईटीसी अब आशीर्वाद ब्रांड का विस्तार नए खंडों मसलन डेयरी में दूध और घी के अलावा मसाला, इंस्टैंट मिक्स और रेडी मील बाजार में भी उतर गई है।

एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी  आईटीसी का आशीर्वाद आटा अब 4,000 करोड़ रुपए का ब्रांड बन गया है। ब्रांडेड आटा बाजार में इसकी हिस्सेदारी 28 प्रतिशत हो गई है। आईटीसी अब आशीर्वाद ब्रांड का विस्तार नए खंडों मसलन डेयरी में दूध और घी के अलावा मसाला, इंस्टैंट मिक्स और रेडी मील बाजार में भी उतर गई है। आईटीसी के मुख्य कार्यकारी खाद्य खंड हेमंत मलिक ने कहा कि आशीर्वाद ब्रांडेट पैकेटबंद आटा बाजार में शीर्ष पर है। यह 4,200 करोड़ रुपए का ब्रांड है। उन्होंने कहा कि यह ब्रांड सालाना 16 से17 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

मलिक ने कहा कि भारत में आटा बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अभी 60 प्रतिशत परिवार गेहूं खरीदते हैं और 25 प्रतिशत खुला आटा खरीदते हैं। शेष 15 प्रतिशत पैकेटबंद आटा खरीदते हैं। उन्होंने दावा कि पैकेटबंद आटा बाजार में आशीर्वाद की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत है।

कंपनी ने आशीर्वाद ब्रांड का विस्तार करते हुए गाय का घी उतारा है। इसके अलावा बिहार के मुंगेर में पिछले महीने आशीर्वाद दूध भी उतारा गया है।

English Summary: The blessing of 4,000 crore rupees made of brand, now also landed in the field of milk and ghee ... Published on: 07 March 2018, 10:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News