कोरोना महामारी और चुनाव के बीच आगामी बजट 2022 (Budget 2022) पेश होने जा रहा है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार का पूरा जोर अर्थव्यवस्था (Economy) को मजबूती देने पर हो सकता है. इसमें भी विशेषतौर पर ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था (Rural and Agri Economy) को लेकर.
इसके तहत सरकार बजट 2022 में किसानों के बेहतरी के लिए कई घोषणाएं कर सकती है. इनमें पीएम किसान (PM Kisan) सम्मान निधि की रकम में बढ़ोतरी की भी ख़बर सामने आई है.
आपको बता दें कि पीएम किसान (PM Kisan) सम्मान निधि योजना के तहत रकम बढाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.कृषि क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि पीएम किसान के तहत राशि बढ़ाकर 6,000 रुपये से ज्यादा करने से ना सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. कृषि ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर महामारी का ज्यादा असर नहीं रहा.
विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम किसान के अलावा सरकार इस बजट में किसानों के लिए कई अन्य राहतों की घोषणा कर सकती है. हालांकि आपको बता दें कि सरकार की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में कृषि जागरण इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
कमाई बढ़ेगी तो महंगाई के मोर्चे पर मिलेगी राहत
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के उपाध्यक्ष (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि महंगाई के इस दौर में सरकार अगर बजट 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि बढ़ाती है, तो आगे इसके कई लाभ दिखेंगे. यह ना सिर्फ किसानों की आय (Farmers Income) बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें लगातार बढ़ रही महंगाई के मोर्चे पर भी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई (Inflation) ने किसानों के लिए कई मुशीबतें खरी कर दी है. महंगाई बढ़ने से खेती में इस्तेमाल होने वाले खाद, बीज और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पीएम किसान में होने वाली बढ़ोतरी किसानों को राहत जरूर देगी.
पैदावार बढ़ने से बढ़ेगी खपत
विशेषज्ञों के मुताबिक किसानों को अगर ज्यादा रकम मिलती है तो वे इसका इस्तेमाल अपनी पैदावार बढ़ाने में कर सकते हैं. सरकार ने हाल ही में खाद्य तेल (Edible Oil) से जुड़ी योजना शुरू की है. पीएम किसान की बढ़ी हुई रकम से किसान तिलहन फसलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं. इससे खाद्य तेलों के आयात में कमी आएगी. खास बात है कि पैदावार बढ़ने से किसानों की कमाई बढ़ेगी, जिससे वे पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च कर सकेंगे. इससे खपत (Consumption) में इजाफा होगा, जिससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को ही मजबूती मिलेगी.
पहले भी हो चुकी है राशि बढ़ाने की मांग
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत रकम बढ़ाने की मांग पहले भी कई बार हो चुकी है. उम्मीद है कि इस बजट में राशि बढ़ाने की घोषणा हो सकती है. अब तक किसानों के खाते में 6,000 रुपये सालाना भेजा जाता है, जो 3 किस्तों में दिया जाता है. बताया जा रहा है कि आने वाले वित्त वर्ष से यह राशि बढ़ाकर 8,000 रुपये की जा सकती है. इसका मतलब है कि तब किसानों को साल में 2,000 रुपये की चार किस्तें दी जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Fertilizer Subsidy 2022: बजट में किसानों के लिए 19 बिलियन डॉलर की उर्वरक सब्सिडी का ऐलान
13 करोड़ किसान परिवारों को मिले 20,900 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी 2022 को किसानों के खाते में पीएम किसान की 10वीं किस्त जारी की थी. योजना के इस क़िस्त को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी.
इससे 13 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,900 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे. इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.
Share your comments