देश की स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयर अब एक्स-डिविडेंड स्टॉक में तब्दील कर दिए गए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अब तक जिन निवेशकों ने टाटा स्टील के शेयर खरीदे हैं, उन्हें कंपनी डिविडेंड यानी लाभांश देगी.आपको बता दें कि टाटा स्टील के निदेशक मंडल(Board of directors)ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष( Financial year) के लिए 51 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की थी.
आगामी 28 जून को निदेशक मंडल की वार्षिक आम बैठक में इसकी मंजूरी शेयरधारकों को मिलने की उम्मीद है. और साथ ही डिविडेंड का भुगतान 2 जुलाई 2022 से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:New Business: सरकार से लें 25 लाख रुपये और शुरू करें खुद का कृषि Startup बिजनेस
टाटा स्टील के शेयर का भाव
सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टाटा स्टील के शेयर में खरीदी देखने को मिली. बीएसई( Bombay stock exchange) इंडेक्स में बुधवार के दिन शेयर का भाव 965 रूपये देखा गया और वहीं कारोबार के दौरान 974.15 रूपये देखा गया था.
टाटा स्टील लगातार दे रही है मुनाफ़ा
टाटा स्टील देश की एक भरोसेमंद कंपनी है इसके पास एक शानदार लाभांश (dividend) की ट्रैक रिपोर्ट है और साथ ही टाटा स्टील ने पिछले 5 सालों से नियमित रूप से अपने शेयर धरकों को लाभांश की घोषणा की है. आपको बता दें कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील का साधारण लाभ 9756.20 करोड़ रुपये था, जो कि कम्पनी की 47 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है. वहीं, राजस्व 38.6 प्रतिशत बढ़कर 69,323.5 करोड़ रुपये हो गया जो कि कंपनी की एक बड़ी उपलब्धी है.
Share your comments