बाजार में आज कई तरह की बेहतरीन व नई-नई मॉडल की कार लोगों के बजट के मुताबिक आ गई है. पहले के समय सनरूफ वाली कार को बहुत ही खास फीचर व लग्जरी कार माना जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. कंपनी ने अब सनरुफ के फीचर्स (Sunroof Features) को सस्ती और छोटी गाड़ियों में भी देना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि सनरूफ वाली कार की बाजार में क्या कीमत होगी, जो यह छोटी कारों में भी सरलता से मिल रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Motors अपने ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक वाहनों को तैयार करती है. यह कंपनी कम कीमत पर लोगों को अच्छा वाहन उपलब्ध करवाती है. इसी कड़ी में अब कंपनी ने भारत की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार (Cheap Sunroof Car) को बाजार में उतार दिया है. इस कार का नाम Tata Altroz है, जो सनरूफ के साथ आती है. आइए इस कार के फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं...
टाटा अल्ट्रोज़ के फीचर्स (Tata Altroz Features)
टाटा की यह कार देश की सबसे सस्ती सनरूफ कारों में से एक है.
इस कार के मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से सनरूफ की सुविधा दी जाती है.
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके 16 वेरिएंट्स में सनरूफ की सुविधा मिलती है.
इसके अलावा यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती है. जोकि डुअल-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
इस कार में 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन्स दिया गया है.
इसके अलावा इसमें आपको NA और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंज क्रमशः 86bhp और 110bhp जनरेट की सुविधा भी मिलती है.
टाटा की यह सस्ती कार 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ आती है. वहीं इसमें 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल 1.2L NA पेट्रोल इंजन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बेस्ट हैं ये बाइक, कीमत है कम और माइलेज ज्यादा
Tata Altroz की कीमत
भारतीय बाजार में Tata Altroz की कीमत वो भी सनरूफ के साथ लगभग 7.90 लाख रुपए से शुरू होकर 10.55 लाख रुपए तक है.
Share your comments