राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. लोगों को अब अपने राशन कार्ड (Ration card) से राशन लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और साथ ही लोगों को अब राशन के लिए लंबी लाइनों से भी छुट्टी मिलेगी. दरअसल, अब ATM मशीन द्वारा लोगों को मिनटों में राशन प्राप्त होगा.
आपको बता दें कि झारखंड सरकार पायलट आधार पर राज्य के 10 स्थानों पर अनाज ATM मशीन (Grain ATM Machine) द्वारा लोगों को राशन बांटेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बहु-वस्तु स्वचालित मशीन स्थापित करने के लिए परियोजना पर काम कर रही है.
किन दुकानों को मिलेगी अनाज ATM मशीन (Which shops will get grain ATM machine)
इस विषय में राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के निदेशक, दिलीप तिर्की का कहना है कि वह राज्य में एक बेहतरीन एजेंसी की तलाश कर रही है, जिससे अनाज एटीएम (Grain ATM) की आपूर्ति, स्थापना, रखरखाव और संचालन के लिए में मदद हो सके. इसके लिए हमने इच्छुक पार्टियों से भी अपना प्रस्ताव भेजने की मांग की थी, लेकिन आवेदन करने की तारीख को 23 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़े ः राशन कार्ड नियमों में हुआ बदलाव, फटाफट उठाएं इसका लाभ
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, एजेंसी को अंति रूप देने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कम से कम दो बोलीदाताओं की जरूरत पड़ेगी. दिलीप तिर्की ने यह भी कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो राज्य में कुछ ही महीनों में अनाज एटीएम मशीन चालू हो जाएंगी. सर्वप्रथम अनाज एटीएम मशीन उनको दी जाएगी जिनके पास खाद्य भंडारण गोदाम और उच्च प्रवाह वाली पीडीएस दुकानें मौजूद हैं.
सबसे पहले गुड़गांव में स्थापित अनाज ATM मशीन (First grain ATM machine installed in Gurgaon)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल गुड़गांव इस योजना को अपनाने वाला देश जिला बना था, जो वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य (United Nations World Food) कार्यक्रम द्वारा संचालित अन्नपूर्ति नामक एक स्वचालित खाद्य डिस्पेंसर योजनाओं (Food dispenser plans) से भी प्रेरित है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव में स्थापित अनाज ATM मशीन में से लगभग 8-10 मिनट में 70-80 किलोग्राम तक अनाज देती हैं.
अनाज ATM मशीन से कैसे मिलेगा राशन (How to get ration from grain ATM machine)
अनाज ATM मशीन से लाभार्थियों को राशन प्राप्त करने के लिए अपना आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर राशन दुकान पर दर्ज करवाना होगा. जिसके तहत आपको इस परियोजना का लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि स्वचालित अनाज/बहु-वस्तु एटीएम को बायोमेट्रिक सिस्टम से जोड़ा जाएगा. जिसमें एक टच स्क्रीन के साथ चलाया जाएगा.
Share your comments